Advertisment

Power Cut : मिनी स्टेडियम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

हनुमान सेतु उपकेंद्र के बाला कदर रोड, नगर निगम प्रकाश मार्ग का ऑफिस, क्वींस कॉलेज इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक, गोयल चौराहा उपकेंद्र के वर्कशॉप, केंद्रीय विद्यालय के पीछे, अलीगंज प्लाजा के आसपास सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली संकट रहेगा। 

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई क्षेत्रों में आज मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एम-2 सेक्टर-आई, अलीशा नगर, एचडी सेक्टर-आई, शिव विहार कॉलोनी, नवादा गांव एवं आसपास सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली काटी जाएगी। 

अलीगंज प्लाजा के आसपास गुल रहेगी बिजली

हनुमान सेतु उपकेंद्र के बाला कदर रोड, नगर निगम प्रकाश मार्ग का ऑफिस, क्वींस कॉलेज इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक, गोयल चौराहा उपकेंद्र के वर्कशॉप, केंद्रीय विद्यालय के पीछे, अलीगंज प्लाजा के आसपास सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली संकट रहेगा। 

मिनी स्टेडियम की काटी जाएगी बिजली

इसी तरह राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र से अमन विहार, बेगम बाग, ब्रह्मनगर, रोशननगर, असियामऊ की इलाके में सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक, मंत्री आवास उपकेंद्र के विजय टावर, बस स्टैंड, विक्रांत खंड 1, 2 मिनी स्टेडियम की सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक और बंद रहेगी। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

Power Cut | Power Cut Lucknow

वर्टिकल व्यवस्था से छिन जाएगी बिजली कर्मियों की रोजी-रोटी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ ने वर्टिकल व्यवस्था का विरोध किया है। प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इससे 1200 संविदा कर्मियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। इसके साथ ही दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। 

वर्टिकल व्यवस्था पर रोक लगाने मांग

उन्होंने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था में कार्य क्षेत्र बड़ा होने से कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर करने में समय ज्यादा लगेगा। लखनऊ में एक ही खंभे पर 440 व 11000 वोल्ट की लाइनें चलती हैं, जिससे कर्मचारियों को काम करना जोखिम भरा होता है। उन्होंने ने वर्टिकल व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग की। 

Advertisment

Power Cut Lucknow Power Cut
Advertisment
Advertisment