/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/power-cut-2025-09-25-09-15-33.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज मरम्मत कार्यों के चलते बिजली काटी जाएगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र से बिजली सुबह पांच बजे से शाम 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे सी-2 सेक्टर-एफ, बी-2 सेक्टर-एफ, ई-2 सेक्टर-एफ, डी-1 सेक्टर-एफ, डी-2 सेक्टर-एफ, 1/एच, 2/एच, 3/एच, 4/एच, 5/एच सेक्टर-एच में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह अलीगंज के गोयल उपकेंद्र के आरबीआई कॉलोनी, सेक्टर-जे, सेक्टर-आई, मामा क्रॉसिंग सेक्टर-एम व एल सहित आसपास के इलाकों की बिजली प्रभावित रहेगी।
बिजली की समस्या दूर किए बिना बंद नहीं होगी शिकायतलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पावर कारपोरेशन ने बिजली संबंधी शिकायतों दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन 1912 के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। उपभोक्ताओं की समस्या सुलझाए बिना ही कॉल सेंटर के कुछ जिम्मेदार फर्जी तरीके से निस्तारण दर्शाकर शिकायत को बंद कर देते हैं। वन टाइप पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम लागू होने के बाद इस पर रोक लगेगी। फर्जी निस्तारण पर लगेगी रोकअफसरों ने बताया कि खुलासा हुआ है कि उपभोक्ता की ओर से दर्ज शिकायतें बिना समाधान के ही विभाग के रिकॉर्ड में निस्तारित दर्शा दी गईं। अब उपभोक्ता जिस मोबाइल नंबर से शिकायत दर्ज कराएगा, उस पर ओटीपी जाएगा। जब तक उपभोक्ता इसे 1912 पर नहीं बताएगा, तब तक शिकायत को 'बंद नहीं किया जा सकेगा। |
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us