Advertisment

बैडमिंटन : यूपी की मानसी का दमदार प्रदर्शन, लगातार दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
Deepak Yadav
mansi singh

उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह लगातार दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मानसी कोर्ट पर दमदार खेल के साथ उम्दा स्मैश का नजारा पेश करते हुए बुधवार को लगातार दो जीत दर्ज की। मानसी ने प्री क्वार्टर फाइनल में 16वीं वरीय महाराष्ट्र की श्रुति मुंडाडा को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी। इससे पहले दूसरे राउंड में केरल की पवित्रा नवीन को 21-9, 21-9 से पराजित किया।

यूपी की अमोलिका का सफर खत्म

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रहे टूर्नामेंट में13वीं वरीय यूपी की अमोलिका सिंह का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। अमोलिका को प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा ने 21-11, 21-11 से हराया।  इससे पूर्व अमोलिका ने दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश की माही पंवार को 21-18, 21-2 से मात दी थी लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सकी।

अभ्यांश और अंश ने भी किया निरााश

पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के अभ्यांश सिंह व क्वालीफायर यूपी के अंश विशाल गुप्ता हार गए। अभ्यांश को दूसरी  वरीय महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी ने 21-16, 21-15 से हराया। इससे पूर्व अभ्यांश ने तेलंगाना के रूषेंद्र तिरुपति को 21-19, 14-21, 21-19 से शिकस्त दी थी। अंश विशाल गुप्ता को 12वीं वरीय मणिपुर के मैसनाम मेइराबा ने 21-11, 21-17 से हराया। इससे पूर्व अंश ने पीएनबी के दिव्यम सचदेवा के खिलाफ 21-13, 21-14 से जीत दर्ज की थी।

सोनाली और अनघा ने किया उलटफेर

पांचवीं वरीय यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा पाई की जोड़ी को महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक की ग्लोरिया व प्रेरणा नेल्लूरी ने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-8, 14-21, 21-12 से हराकर उलटफेर किया। पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु के नवीन पी. व लोकेश वी. की जोड़ी ने यूपी के अर्श मोहम्मद व दिव्यम अरोड़ा को 21-19, 21-12 से पराजित किया।

मिश्रित युगल में बिजोन और दिया क्वार्टर फाइनल में

Advertisment

मिश्रित युगल राउंड 16 में तमिलनाडु के दिलीपन वी. व प्रणवी एन. ने कर्नाटक के शीर्ष वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी 16-21, 21-16, 21-19 से हराकर उलटफेर किया। तीसरी वरीय महाराष्ट्र के ए.फरोग संजय व अनघा ने आशीष व प्रेरणा नेल्लूरी (दिल्ली/कर्नाटक) को 21-16, 21-18 से हराया। छठीं वरीय आरबीआई के शिवम शर्मा व पूर्विषा एस.राम ने तमिलनाडु के रोहित व रिदुवर्शिनी रामासामी को 6-21, 21-19, 21-18 से और बिजोन जयसन व दिया (केरल/कर्नाटक) ने चौथी वरीय नितिन कुमार व रितिका ठाकेर (दिल्ली/महाराष्ट्र)  को 22-20, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल के दूसरे राउंड में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने यूपी की तनीषा सिंह को 21-16, 21-13 से और 15वीं वरीय आंध प्रदेश की नव्या कंडेरी ने उत्तर प्रदेश की तरनजीत कौर को 21-10, 19-21, 23-21 से हराया।

यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A : सैम कोंस्टास ने पहले दिन जड़ा शानदार शतक, भारतीय गेंदबाजों का किया बुरा हाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच लाख की आबादी झेलेगी बिजली संकट, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती

Advertisment

यह भी पढ़ें-यूपी में बिजली चोरों की खैर नहीं : UPPCL में तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी, DGP के जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत

Sports News | Badminton tournament 

Badminton tournament Sports News
Advertisment
Advertisment