/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/power-cut-2025-07-09-09-56-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आ रहेगा बिजली संकट Photograph: (google)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। विश्वविद्यालय बिजली उपकेंद्र से संबंधित 630 केवीए रामलीला मैदान ट्रांसफार्मर से जुड़ा कार्य किया जाएगा। इसके कारण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा। दाउदनगर बिजली उपकेंद्र को अतिरिक्त लाईन से जोड़ने के लिए 132 केवी जेहटा से संयोजन का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक दाउदनगर, फैजुल्लागंज, नीलकंठ, ब्रह्मदेव, रहीमनगर, डुडौली, छोटा खोदान, बड़ा खोदान, ललिता शास्त्री स्कूल, मंगलम अपार्टमेंट, दुर्गा गीता विद्यालय की बिजली बंद रहेगी।
नीरा क्षेत्र में दो घंटे नहीं आएगी बिजली
आईटीआई बिजली उपकेंद्र से संबंधित नीरा के पास रखा 630 केवीए ट्रांसफार्मर की एक सर्किट की सप्लाई जो डंडिया मार्केट, कुर्सी रोड, पांडे टोला, नीरा अस्पताल के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी। विश्वविद्यालय बिजली उपकेंद्र से संबंधित 400 केवीए ट्रांसफार्मर के जर्जर केबल को बदलने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण बिजली संकट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। इसके अलावा बिजली से जुड़ा कार्य होने के कारण इंद्रपुरी, सीतापुर रोड, बिठौली, न्याय विहार, सेवा, अहलादपुर, कमलाबाद बधौली, रामेश्वरम की बिली आपूर्ति सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रभावित रहेगी।
यह भी पढ़ें हाय रे महंगाई : मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च, हरी धनिया के दाम भी आसमान पर
Power Cut Lucknow | Power Cut