/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/power-cut-lucknow-2025-09-08-08-09-53.jpg)
जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी जानकीपुरम, सरफराजगंज समेत कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इंदिरानगर के सेक्टर 14 न्यू उपकेंद्र के तहत हरिहर नगर, इंसाफ नगर, 10/13, गायत्री मार्केट, 11/14, हुकुम सिंह इलाके में दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली नहीं आएगी। बालाघाट उपकेंद्र मालापुरम फीडर के अली दूध डेयरी के पीछे, सरफराजगंज, शेरा जिम के आसपास, एरा मेडिकल कॉलेज, नवचंदी लेन, ग्रीन हाउस, अजरा अपार्टमेंट पास सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली संकट रहेगा।
जानकी विहार में 6 घंटे गुल रहेगी बिजली
राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र के तहत महिला डिग्री कॉलेज फीडर के आनंद विहार, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर 11, अशोक नगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा व आसपास सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। सेक्टर-आई, जानकीपुरम उपकेंद्र के फीडर पर मीटर लगाने के दौरान प्रभात चौराहा, 60 फीट, जानकीपुरम, जानकी विहार क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
Power Cut | Lucknow Electricity Crisis