Advertisment

Lucknow Power Cut : भाजपा कार्यालय समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

इंद्रलोक उपकेंद्र के तहत नारायण पूरी, गणेश नगर, आएएस अकादमी स्कूल के आसपास सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा। हिन्द नगर फीडर की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी।  

author-image
Deepak Yadav
Noida power cut

भाजपा कार्यालय समेत इन इलकों में आज गुल रहेगी बिजली photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज मरम्मत कार्य के चलते बिजली काटी जाएगी। इन जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे उपभोक्ताओं को दो से सात घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ सकता है। 

सर्वोदय नगर में दो घंटे बिजली कटौती

सर्वोदय नगर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। इससे ए-ब्लॉक, अमरावती कॉलोनी, सर्वोदय नगर, कुर्मांचाल नगर के आसपास की बिजली बंद रहेगी। इंद्रलोक उपकेंद्र के तहत नारायण पूरी, गणेश नगर, आएएस अकादमी स्कूल के आसपास सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा।

निराला नगर में 7 घंटे गुल रहेगी बत्ती

इसी तरह निराला नगर उपकेन्द्र से कृष्ण मार्ग, जामुन वाली गली, शंकर नगर, आठ नम्बर चौराहा, बीजेपी कार्यालय व आसपास सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। इंद्रलोक उपकेंद्र के हिन्द नगर फीडर की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी।  

 Power Cut | Electricity Crisis | Power Cut Lucknow

इंजी​नियरों ने निजीकरण के खिलाफ कसी कमर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने निजीकरण की निविदा जारी होते ही कार्य बहिष्कार कर जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। केंद्रीय संरक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि विभाग सुधार कार्यक्रम लाएगा तो संगठन प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा लेकिन निजीकरण का किसी भी स्तर पर समर्थन नहीं करेगा। केंद्रीय महासचिव बलबीर यादव ने आरोप लगाया कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन निलंबित कार्मिकों की बहाली के बाद समर्पण के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय के विधेयक से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा गरमाया, पावर कॉरपोरेशन की मनमानी पर रोक लगाने की उठी मांग

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

Advertisment
Power Cut
Advertisment
Advertisment