/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/power-cut-2025-07-06-08-40-13.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आरडीएसएस योजना के तहत इक्का स्टैंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में बिजली से जुड़ा कार्य कराया जाएगा। इसके कारण मनकमेश्वर मंदिर, डालीगंज के आसपास स्थित नेहरू नगर, नजीरगंज, बंगाली कालोनी, कबरिया का पुरवा, कुतुबपुर, लाहौरगंज, बब्बू वाली गली, हनुमान मंदिर, सुभाष पार्क और कलेक्टरगंज में सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा। इसके अलावा हनुमान सेतु विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र हाईकोर्ट गेट नंबर 3, नाम हाता, पीपल वाला हाता, छतर मंजिल के आसपास सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल जरूर लगाएं
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने जानकीपुरम क्षेत्र के पुरनिया मंडल के अभियंताओं को निर्देश दिए है कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वहां आर्मर्ड (बख्तरबंद) केबल भी साथ में ही लगाएं। वहीं जिन उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, लेकिन एजेंसी आर्मर्ड केबल नहीं लगा रही है तो हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही बिजली उपकेंद्र व मध्यांचल एमडी तक शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- LDA में अलग-अलग फ्लोर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, भू-तल पर बैठेंगे विशेष कार्याधिकारी
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन का नया प्लान : कम लागत में बिजली कंपनियों के निजीकरण की गढ़ रहा नई कहानी