Advertisment

NTPC की दो यूनिटों से बिजली का उत्पादन बंद, जानें वजह

एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार में यूनिट नंबर दो व छह बंद कर दी गई। इससे 710 मेगावॉट बिजली का उत्पादन कम हो गया है। परियोजना प्रबंधन का कहना है कि बिजली की मांग कम होने के कारण यूनिटों को बंद किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
ntpc

एनटीपीसी की यूनिट दो से बिजली का उत्पादन बंद Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार में यूनिट नंबर दो व छह बंद कर दी गई। इससे 710 मेगावॉट बिजली का उत्पादन कम हो गया है। परियोजना प्रबंधन का कहना है कि बिजली की मांग कम होने के कारण यूनिटों को बंद किया गया है।

छह यूनिट स्थापित

इनमें 210-210 मेगावाट की पांच इकाई व एक यूनिट नंबर 6 की विद्युत उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट है। परियोजना में 1550 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता की छह यूनिट स्थापित हैं। इसमें 210-210 मेगावाट की पांच इकाई और छठवीं यूनिट 500 मेगावॉट बिजली उत्पादन करती हैं। यहां से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश,  जम्मू-कश्मीर, व चंडीगढ़ को बिजली आपूर्ति होती है।

मंगलवार को सभी यूनिटें पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन कर रही थीं। परियोजना प्रबंधन ने यूनिट नंबर दो व छह को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया। दोनों यूनिटें बंद कर दी गईं। परियोजना की यूनिट नंबर एक, तीन, चार व पांच से 840 मेगावॉट बिजली उत्पादन हो रहा है।

जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर से बिजली की मांग कम हो गई है। इससे दो यूनिटें बंद करनी पड़ी हैं। मांग बढ़ने पर दोनों से उत्पादन शुरू किया जाएगा।

Advertisment

electricity | NTPC

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम से लेसा में समाप्त हो जाएंगे 5600 पद, मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Advertisment
electricity
Advertisment
Advertisment