/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/2FzlipwSwp0ebJ2Cgicl.jpeg)
बटलर पैलेस के निजीकरण की तैयारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली निजीकरण को लेकर मचे घमासान के बीच लखनऊ के बटलर पैलेस (Butler Palace) को निजी हाथों में देने की तैयारी कर ली गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अनुमति के बाद इसका ई-टेंडर वेबसाइट पर निकाल दिया है।
व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति
एलडीए की ओर से जारी किए टेंडर में बटलर पैलेस में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके लिए संबंधित फर्म को एकमुश्त भुगतान करना अनिवार्य होगा। टेंडर हासिल करने वाली फर्म को बटलर पैलेस की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखना जरूरी होगा।
एलडीए के शुरू की टेंडर प्रकिया
मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने कुछ दिनों पहले ही बटलर पैलेस का निरीक्षण किया था और इसे पर्यटक विभाग के माध्यम से पर्यटन स्थल बनाने की बात कही थी। अब एलडीए ने इसे निजी हाथों में देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
1915 में रखी गई नींव
बटलर पैलेस की आलीशान कोठी की नींव 1915 में राजा महमूदाबाद ने रखी थी। इसे खासतौर पर अवध के डिप्टी कमिश्नर सर सपेंसर हरकोर्ट बटलर के लिए बनावाया गया था। यह महल लंबे समय तक डिप्टी कमिश्नर के आधिकारिक निवास के रूप में उपयोग में रहा। आजादी के कुछ सालों बाद तक इसका ऐसे ही प्रयोग होता रहा। बादमें इसे एक एतिहासिक धरोहर के रूप में पहचान मिली।
यह भी पढ़ें- Health News : भीषण गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, बलरामपुर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़
यह भी पढ़ें :UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather report: राजधानी लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी और उमस का सितम