/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/cng-2025-06-19-08-28-26.jpg)
टाटा मोटर्स लिमिटेड में अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। देवा रोड, चिनहट स्थित टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ में प्राकृतिक गैस (CNG) भंडारण स्थल पर संभावित रिसाव की स्थिति में तत्परता एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल तथा गोमती नगर फायर स्टेशन से फायर ऑफिसर सुशील कुमार की देखरेख में फायर एवं आपातकालीन सेवा, लखनऊ द्वारा सम्पन्न कराई गई।
कारखाने में उपकरणों की तैयारियों को किया गया मूल्यांकन
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य कारखाने की आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना, संचार प्रणाली तथा उपकरणों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था। अभ्यास के दौरान कुछ सुधारात्मक बिंदुओं की पहचान हुई, जिससे भविष्य में आपात स्थितियों से और बेहतर तरीके से निपटने की दिशा में आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ फायर एवं आपातकालीन सेवा, लखनऊ के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करता है तथा मॉक ड्रिल के दौरान प्राप्त सुझावों और सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्मचारियों को दिये गए यह निर्देश
आपातकालीन निकास मार्ग, अग्निशामक यंत्र एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की स्थिति से स्वयं को भली-भांति परिचित रखें।
किसी भी प्रकार की घटना या रिसाव की स्थिति में सुरक्षा दल अथवा इमरजेंसी टीम को तुरंत सूचित करें।
निर्धारित आपातकालीन कार्ययोजना एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें।
खतरनाक सामग्री या उपकरणों के साथ कार्य करते समय आवश्यक PPE जैसे दस्ताने, सुरक्षा चश्मा आदि का उपयोग करें।
आपात स्थिति में घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें और आपातकालीन टीम के निर्देशों का पालन करें।
यह भी पढ़े : Traffic : वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने ली यातायात नियमों का पालन करने की शपथ
यह भी पढ़ें: Crime News : पेट्रोल पंप मालिक परिवार संग गया बहन के यहां तो चोरों ने साफ कर दिया घर