Advertisment

LDA : लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ दिलकश नजारों का गुलदस्ता बनेगा हेरिटेज कॉरिडोर

कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज कॉरिडोर लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुलदस्ता बनेगा। इसमें लखनऊ की तहजीब, कला व संस्कृति की झलक तो दिखेगी ही। साथ में यहां के सुप्रसिद्ध व्यंजनों का जायका भी मिलेगा।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
हेरिटेज कॉरिडोर

हेरिटेज कॉरिडोर Photograph: (हेरिटेज कॉरिडोर)

पर्यटकों फेसिलेटेशन सेंटर में देख सकेंगे प्रदेश का इतिहास 
हेरिटेज जोन के कार्यों के लिए टीम गठित 

Advertisment


Lucknow News : कैसरबाग से हुसैनाबाद के बीच आकार ले रहा हेरिटेज कॉरिडोर लखनऊ की विरासत को संजोने के साथ ही दिलकश नजारों का गुलदस्ता बनेगा। इसमें लखनऊ की तहजीब, कला व संस्कृति की झलक तो दिखेगी ही। साथ में यहां के सुप्रसिद्ध व्यंजनों का जायका भी मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन में किये जा रहे कार्यों के लिए हेरिटेज कमेटी का गठन किया है। 

food court
फूड कोर्ट Photograph : (YBN)

Advertisment

हुसैनाबाद में फूड कोर्ट का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हुसैनाबाद में 9.75 करोड़ रूपये से बनाये गये फूड कोर्ट का शुभारम्भ हो गया है। फूड कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर में शहर के पांच नामचीन रेस्टोरेंट संचालित हो गये हैं। इसके अलावा प्रथम तल पर गोल्डन सैफरॉन रेस्टोरेंट और टेरेस पर रूमी कैफे खुला है। यहां पर्यटक एक ही जगह पर लखनऊ के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके बगल में 21.61 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लॉक का कार्य भी 97 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। म्यूजियम में टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर भी बनाया जा रहा है, जहां एलईडी पैनल पर प्रदेश का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा। 

फ्रैगरेंस पार्क
फ्रैगरेंस पार्क Photograph : (YBN)
Advertisment

फ्रैगरेंस पार्क का निर्माण कार्य पूरा
इसी तरह घंटा घर के पास 3.41 करोड़ रूपये की लागत से फ्रैगरेंस पार्क विकसित किया गया है। पार्क में एनबीआरआई द्वारा हॉर्टीकल्चर का कार्य कराया जा रहा है, जिसके पूरे होते ही पार्क फूलों की खुशबू से महक उठेगा। हुसैनाबाद हेरिटेज जोन को अपग्रेड करने के लिए लगभग 2.40 करोड़ रूपये की लागत से प्लेसमेकिंग, फुटपाथ आदि का कार्य कराया गया है। साथ ही तांगे वाली गली और लजीज गली बनायी जा रही है। 

कैसरबाग चौराहे की दिखने लगी शान 
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अंदाज-ए-अवध के अंतर्गत कैसरबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण व फसाड इम्प्रूवमेंट का कार्य 2.50 करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है। इससे चौराहे का हेरिटेज लुक दिखने लगा है। वहीं, लगभग 2.68 करोड़ रूपये की लागत से रूट पर प्लेसमेकिंग के कार्य कराये जा रहे हैं। इसके अलावा कोठी दर्शन विलास गुलिस्तां-ए-इरम के वाह्य विकास का कार्य भी 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। इस क्रम में अमीरूद्दौला लाइब्रेरी में कैफे, फाउंटेन, लाइब्रेरी लॉन आदि के संचालन व अनुरक्षण हेतु ऑपरेटर के चयन के लिए आर0एफ0पी0 आमंत्रित की जा रही है। 

Advertisment
 बेगम हजरत महल पार्क
बेगम हजरत महल पार्क Photograph : ( बेगम हजरत महल पार्क)

जगमगाने लगा बेगम हजरत महल पार्क
हजरतगंज में परिवर्तन चौक के पास स्थित बेगम हजरत महल पार्क भी जगमगाने लगा है। इसके लिए एलडीए ने लगभग 8.54 करोड़ रूपये की लागत से पार्क में सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य कराये हैं। वर्तमान में पार्क के सभी फाउंटेन संचालित हैं और नया ग्लोब लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा 3.45 करोड़ रूपये से कराये जा रहे बटलर झील के पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं, बटलर पैलेस कॉम्पलेक्स व गेट के संरक्षण एवं पुनर्स्थापन का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। 
हेरिटेज कमेटी करेगी निगरानी 

heritate

परियोजनाओं की देखरेख के लिए हेरिटेज कमेटी गठित
हेरिटेज जोन व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता व कलात्मकता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त ने हेरिटेज कमेटी का गठन किया है। इसमें सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी जोहरा चटर्जी, एकेटीयू के आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग डिपार्टमेंट की डीन डॉ. वंदना सहगल, फिल्म मेकर मुज्जफ्फर अली, रानी मीरा अली, अभिनेता अनिल रस्तोगी, आर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जय कृष्णा अग्रवाल, लेखक व कथाकार नीलेश मिश्रा, लेखक प्रस्तुतकर्ता यतीन्द्र मिश्रा व कन्जर्वेशन आर्किटेक्ट अंतरा शर्मा व  शिखा जैन आदि को शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment