/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/28/president-droupadi-murmu-2025-11-28-12-53-24.jpg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं राज्यपाल और मुख्यमंत्री ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंचीं और अमौसी एयरपोर्ट पर उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, और बिना पास व जांच के किसी को एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं दिया गया।राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पारंपरिक मयूर नृत्य का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के कलाकार हितेश द्वारा गुलजार दादी और राष्ट्रपति की खूबसूरत रंगोली बनाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।
यह हमारे लिए गर्व का क्षण : सीएम योगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि ध्यान योग को लेकर लखनऊ में एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है और राष्ट्रपति की उपस्थिति इसे और भी खास बना रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का जीवन शिक्षक के रूप में अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और पार्षद से राष्ट्रपति बनने तक का उनका सफर लोगों के लिए मिसाल है।
राष्ट्रपति के लिए एयरपोर्ट पर एक विशेष कक्ष बनाया गया
कार्यक्रम में ब्राह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राजयोग के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का अभियान चलाया है। संस्थान के अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति के लिए एयरपोर्ट पर एक विशेष कक्ष बनाया गया है, जहां वह कुछ समय ध्यान और मानसिक अभ्यास करेंगी।राष्ट्रपति के इस दौरे को प्रशासन और सरकार के उच्च अधिकारियों ने विशेष रूप से तैयारियों के साथ सुनिश्चित किया, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)