/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/rae-bareli-priest-murder-2025-10-19-15-37-27.jpg)
पुजारी की हत्या के बाद मौके पर जमा भीड़ व पुलिस ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुजारी का रक्त रंजित शव कमरे में पड़ा मिला। धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुजारी की हत्या को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में कारे देवस्थान आश्रम है। पुजारी अघोरी मोहननाथ का शव आश्रम के एक कमरे में खून से लथपथ मिला। पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
लोगों मांग , हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। इधर पुजारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि पुजारी मोहननाथ अघोरी कई सालों से मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। वह काफ़ी मिलनसार थे। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुजारी की हत्या की गई है। इस घटना को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करायी जा रही है जो भी दोषी होगा शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ससुराल वालों का खौफनाक कारनामा,पति को खंभे से बांधा,वीडियो वायरल
![]()
Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीलमल कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ससुराल वालों ने एक युवक को खंभे से बांध दिया और किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और देर रात गांव पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।वायरल वीडियो में युवक खंभे से बंधा तड़पता दिखाई दे रहा है, जबकि एक व्यक्ति उसे समझा रहा है और कुछ महिलाएं मौके पर मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया। करीब नौ साल पहले पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे थेमुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि जैनपुर निवासी छुटकी की शादी करीब 15 साल पहले इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के खड़कोली गांव निवासी ऊदल सिंह से हुई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। करीब नौ साल पहले पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे थे।शुक्रवार को ऊदल सिंह अचानक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वहां दोनों में किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया। गुस्से में ससुराल वालों ने ऊदल को पकड़कर खंभे से बांध दिया। किसी ने यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल प्रदीप नामक युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है। मामले की जांच जारी है कि आखिर ऊदल को बांधने के पीछे किसकी भूमिका रही। |
यह भी पढ़ें: Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस परेड के मद्देनजर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें: Lucknow News: धनतेरस की भीड़ में थमी राजधानी, जाम से जूझते रहे लोग