/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/aap-2025-07-14-21-40-35.jpeg)
AAP का स्कूल बचाओ अभियान तेज
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों के बंद किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (aap) का स्कूल बचाओ अभियान लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पार्टी के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने बक्शी तालाब विधानसभा क्षेत्र के सरैया गांव में अभियान चलाया। इस दौरान सभी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय से पदयात्रा की और बच्चों व अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
बच्चों की पढ़ाई पर संकट,अभिभावक परेशान
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद अब उन्हें अपने बच्चों को दो किलोमीटर दूर स्कूल भेजना पड़ता है, जहां तक जाने का रास्ता भी खराब है। छोटे बच्चे इतनी दूरी तय नहीं कर पा रहे, जिससे उनकी पढ़ाई छूट रही है। अभिभावकों ने इसे बच्चों की सुरक्षा और भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनविरोधी और अमानवीय है। अभिभावकों में इसे लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने सवाल उठाया कि RTE (शिक्षा का अधिकार कानून) के अनुसार एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल होना चाहिए, फिर बच्चों को इतनी दूर क्यों जाना पड़ रहा है?
गरीब बच्चों को किया जा रहा शिक्षा से वंचित
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी जी जरा खुद आकर इस गांव में देखें कि आपने कैसे बच्चों के भविष्य को तबाह कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि 27 हजार स्कूलों को बंद करना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए शिक्षा के दरवाज बंद करने जैसा है। आम आदमी पार्टी हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ ने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के जरिए पार्टी प्रदेश भर में सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और हर बंद स्कूल को पुनः चालू कराने के लिए व्यापक जनआंदोलन छेड़ेगी।
आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगें
- बंद किए गए सभी प्राथमिक विद्यालयों को तुरंत दोबारा खोला जाए।
- बच्चों को उनके स्थानीय क्षेत्र में ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए स्कूल और शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
भविष्य की रक्षा के इस संघर्ष में सहभागी बनें
आम आदमी पार्टी ने सभी जागरूक नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस आंदोलन से जुड़ें और अपने बच्चों के भविष्य की रक्षा के इस संघर्ष में सहभागी बनें। इस अवसर पर महिला विंग की ज़िला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव, नूर सिद्दीकी, पंकज यादव, ललित वाल्मीकि, माजिद, अनित रावत और सलमान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ