/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-university-convocation-rehearsal-2025-09-08-23-38-20.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) का 68वां दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की भूमिकाएं निभाई। पूर्वाभ्यास की शुरुआत शोभा यात्रा से हुई, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक शामिल हुए।
सतेन्द्र पाल ने उच्च शिक्षा मंत्री का किरदार निभाया
प्रो आंचल श्रीवास्तव ने राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की भूमिका निभाई। प्रो. सतेन्द्र पाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का किरदार निभाया। प्रो. अनूप कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ शेखर सी. मांडे और डॉ रीतू नारंग ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की भूमिका निभाई। प्रो. एचएन प्रसाद मानद उपाधि प्राप्त कर्ता प्रशांत कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक की किरदार में थे।
मंच पर पदक वितरण का अभ्यास
शोभा यात्रा के पूर्वाभ्यास के बाद मंच पर पदक वितरण का अभ्यास किया गया। जिसमें कुलपति प्रो मनुका खन्ना और प्रो आंचल श्रीवास्तव ने पदक वितरित किया। समारोह के सभी पहलुओं को विस्तार से शामिल किया गया, जिसमें छात्रों को पदक, डिग्री व पुरस्कार देकर सम्मानित करने की प्रक्रिया शामिल थी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल पटेल 11 किताबों का विमोचन भी करेंगी।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
Education | Lucknow University Convocation