/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/protest-junior-aided-teacher-recruitment-candidates-2025-07-09-18-42-41.jpg)
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 की प्रक्रिया पूरी न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास का घेराव किया और वहां जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिन्हें उन्होंने मंत्री के घर के बाहर गेट पर टांग दिया। "शिक्षा मंत्री झूठ बोलना बंद करो" और "हमें हमारा हक चाहिए" के नारों से आवास के बाहर माहौल गर्म हो गया। करीब 45 मिनट तक अभ्यर्थियों ने वहां डेरा जमाए रखा, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर सभी को हिरासत में ले लिया।
चार साल से इंतजार, न नियुक्ति पत्र न समाधान
जूनियर एडेड भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि साल 2021 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी और तब से लेकर अब तक वह संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी मंत्री तो कभी अधिकारी-हम दोनों के बीच झूल रहे हैं। प्रदेश भर से आए इन अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 42 हजार बताई जा रही है, जो नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे हैं। सुधीर के अनुसार, अधिकारी कहते हैं कि फाइल मंत्री के पास है, वहीं मंत्री इसे अधिकारियों की जिम्मेदारी बता देते हैं।
न्यायपालिका के आदेश की भी अनदेखी
एक अन्य अभ्यर्थी ने जानकारी दी कि भर्ती परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसमें तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया और 42 हजार अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। परिणाम 6 सितंबर 2022 को जारी हुआ था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के कोर्ट जाने के चलते प्रक्रिया अटक गई। 15 फरवरी 2024 को कोर्ट ने लंबित याचिकाएं खारिज करते हुए भर्ती पूरी करने का आदेश दिया, परंतु अब तक उस आदेश का भी पालन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई बार शिक्षा मंत्री, अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं, लेकिन सिर्फ तारीखें ही मिल रही हैं।
15 दिन में समाधान नहीं तो बड़ा आंदोलन
प्रदर्शन कर रहीं एक महिला अभ्यर्थी ने कहा की चार साल हो गए आंदोलन करते हुए। अब तो घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। हमने 10 दिन तक निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया था, तब कहा गया था कि जल्द प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि आगामी 15 दिनों में सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो वे राजधानी लखनऊ में महा आंदोलन छेड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : लखनऊ में बनेगा हाईटेक डॉग शेल्टर, एआई कैमरे से पकड़े जाएंगे आवारा जानवर
यह भी पढ़ें- BBAU में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिली नई उड़ान, एक साथ रोपे गए 2100 पौधे