Advertisment

बिजली निजीकरण के खिलाफ बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन, यूपी में एक लाख बिजली कर्मी सड़क पर उतरेंगे

AIPEF अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे समेत छह राष्ट्रीय बिजली संगठनों के पदाधिकारियों ने देश के 27 लाख बिजली कर्मियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं से सभी जिला और परियोजना मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

author-image
Deepak Yadav
protest against electricity privatisation july 2

बिजली निजीकरण के खिलाफ बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम (Electricity Privatisation) के निजीकरण के विरोध में सात महीनों से चल रहा आंदोलन अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। दो जुलाई को देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा। इसी क्रम में यूपी में करीब एक लाख कर्मचारी सड़क पर उतकर विरोध जतायेंगे। वहीं निजीकरण का टेंडर होने पर जेल भरो आन्दोलन को धार देने के लिए मंगलवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति और जूनियर इंजीनियर्स संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने कानपुर, केस्को और पनकी ताप बिजली घर में आम सभाएं कीं। 

Advertisment

देश भर में 27 लाख कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान दो जुलाई को बिजली कर्मचारी देशभर में प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे समेत छह राष्ट्रीय बिजली संगठनों के पदाधिकारियों ने देश के 27 लाख बिजली कर्मियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं से सभी जिला और परियोजना मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नौ जुलाई को निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी सांकेतिक हड़ताल होगी।

टेंडर जारी होते ही जेल भरो आंदोलन

Advertisment

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारियों ने कानपुर में गोविंद नगर, केस्को और पनकी में आम सभा कर बिजली कर्मियों का आह्वान किया कि निजीकरण का टेंडर जारी होते ही अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। आज वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, हरदुआगंज, जवाहरपुर, परीक्षा, पनकी, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध सभा हुई।

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment