Advertisment

एलडीए के भूखंडों पर अवैध कब्जा : वीसी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जांच कमेटी गठित

विभूतिखंड के खाली प्लाटों में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास लगभग 3200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक प्लाट पर झुग्गी बस्ती मिली। यहां अवैध कब्जेदार कबाड़, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग, केमिकल आदि का व्यवसाय कर रहे थे।

author-image
Deepak Yadav
lda vc inpection

गोमती नगर योजना के व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग योजना का निरीक्षण करते एलडी वीसी प्रथमेश कुमार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की गोमती नगर योजना के व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग कई प्लाटों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान भूखंडों पर अवैध कब्जा देख नाराजगी जताई और पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देने के साथ अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगी। जिसके बाद इन भूखंडों को ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा। 

प्लाटों पर कबाड़, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग का व्यवसाय

उपाध्यक्ष ने सबसे पहले विभूतिखंड के खाली प्लाटों का निरीक्षण किया। इसमें निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास लगभग 3200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक प्लाट पर झुग्गी बस्ती मिली। यहां अवैध कब्जेदार कबाड़, मोटर सर्विस सेंटर, बैटरी चार्जिंग, केमिकल आदि का व्यवसाय कर रहे थे। इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कब्जे हटाने के निर्देश दिये। इसी तरह पॉलीटेक्निक चौराहे के पास लगभग 1500 व 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर भी अवैध कब्जे पाये गये। जांच में पता चला कि दोनों प्लॉट नीलामी के जरिए बेचे जा चुके हैं, लेकिन आवंटी ने अभी तक रजिस्ट्री नहीं करायी है। इस पर उपाध्यक्ष ने ऐसे आवंटियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 

लोहिया अस्पताल के पास प्लॉट पर सर्विस व वॉशिंग सेंटर संचालित

इस क्रम में उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास स्थित व्यावसायिक प्लॉट का निरीक्षण किया। एक प्लॉट पर कुछ लोग ठेले-खोमचे लगाकर व्यावसाय कर रहे थे। वहीं, दूसरे प्लॉट पर कार सर्विस व वॉशिंग सेंटर संचालित मिला। इसके बाद उपाध्यक्ष ने वास्तुखंड और विराज खण्ड-2 में स्थित खाली प्लॉटों का निरीक्षण किया। यहां भी कुछ प्लॉट पर छिटपुट अवैध अतिक्रमण मिलने पर उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी 15 दिन के अंदर स्थल निरीक्षण करके भूखंडों की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट देगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अगर प्लॉट किसी को आवंटित नहीं है और स्वामित्व को लेकर किसी भी तरह का वाद प्रचलित नहीं है तो सम्पत्ति को तुरंत कब्जा मुक्त कराकर ई-ऑक्शन में विक्रय के लिए लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पास होगा मकान का नक्शा, आर्किटेक्ट खुद कर सकेंगे शासकीय रोड का सत्यापन

Advertisment

यह भी पढ़ें- दूध बच्चों के दांतों का सबसे बड़ा दुश्मन : IET मेंं विशेषज्ञ ने चेताया-नशीले दंत पाउडर के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल

यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटरों का खर्च बिजली कंपनियों को देगा झटका, नियामक आयोग में कानूनी प्रस्ताव हुआ दाखिल

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment