/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/pgi-2025-08-08-13-28-56.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीबाग बाजार में गुरुवार देर शाम राखी खरीदने गई एक महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। हिमालयन कॉलोनी देवीखेड़ा निवासी कंचन वर्मा शाम के समय बाजार में राखी खरीदने के लिए आई थीं। इसी दौरान बाजार की भीड़ का फायदा उठाते हुए एक युवक अचानक उनके पास आया और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची
पीड़िता के अनुसार, पर्स में नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। वारदात होते ही महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भीड़ में गुम हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।
सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू
पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।बाजार में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं महिला ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि त्योहार के समय भी बाजार में पुलिस गश्त न के बराबर है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
यह भी पढ़ें: Crime News: ज्वेलरी की दुकान से महिला सोने के झुमके लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में गणित शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप