/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/sexual-assault-case-2025-08-08-09-18-12.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी ठाकुरगंज के एक नामी स्कूल में गणित पढ़ाने वाले शिक्षक मोहित मिश्र पर सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। परिवार का कहना है कि कुछ अन्य शिक्षकों ने भी छात्रा को धमकाकर चुप रहने के लिए कहा।गुरुवार को छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मोहित मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिछले पंद्रह दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था गणित का टीचर
पुलिस के मुताबिक, सआदतगंज की 13 साल की छात्रा छुट्टी के समय बाहर नहीं आई तो उसके पिता ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद वह स्कूल के अंदर से रोते हुए आई और बताया कि पिछले 15 दिनों से गणित के शिक्षक उससे गलत तरीके से पेश आ रहे थे। आरोप है कि शिक्षक कई बार बाथरूम तक पीछा करके उसके शरीर को गलत तरीके से छूते थे।
धमकाने वाले शिक्षकों की पहचान करेंगी पुलिस
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पिता का कहना है कि स्कूल में मौजूद एक और अभिभावक ने भी उसी शिक्षक पर अपनी बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पहले भी पांच छात्राएं अपने घर में इस शिक्षक की शिकायत कर चुकी हैं। पुलिस अब उन शिक्षकों की पहचान कर रही है जिन्होंने छात्रा को धमकाया था और जल्द ही स्कूल स्टाफ से पूछताछ होगी।
यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता
यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल