Advertisment

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से चालक समेत 5 की मौत, कई यात्री घायल

बाराबंकी में तेज बारिश के दौरान हैदरगढ़ मार्ग पर जा रही रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिला शिक्षक शामिल हैं। कई यात्री घायल और कुछ फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है।

author-image
Shishir Patel
Photo

रोडवेज बस पर गिरा पेड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।बाराबंकी में शुक्रवार सुबह तेज बारिश ने कहर बरपा दिया। हैदरगढ़ मार्ग पर जा रही एक रोडवेज बस पर अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिला शिक्षक भी शामिल हैं। बस में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अब भी मलबे में फंसे रहे, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है।

घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इस बीच, मलबे में फंसी एक महिला यात्री ने बाहर मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। उसने नाराजगी जताते हुए कहा कि “यहां जिंदगी और मौत का सवाल है, और आप लोग वीडियो बना रहे हैं। अगर पेड़ की डाल हटाने में मदद करते, तो हम बाहर निकल आते।” इस पर आसपास के लोगों ने वीडियो बना रहे युवक को फटकार लगाई और राहत कार्य में जुट गए।

पेड़ के भारी वजन के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही 

स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चला रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और पेड़ के भारी वजन के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: ज्वेलरी की दुकान से महिला सोने के झुमके लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में गणित शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आज से तीन दिनों तक मुफ्त बस यात्रा, एक सहयात्री लेकर जाने की छूट

यह भी पढ़ें: लखनऊ में लगातार बारिश के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment