/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/lucknow-theft-2025-08-08-10-02-52.jpg)
गहने चुराते महिला सीसीटीवी में कैद।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट में स्थित रिद्धि ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हुई चोरी ने बाजार के व्यापारियों को चौकन्ना कर दिया। दुकान में आई एक महिला ग्राहक ने खुद को खरीददार के रूप में पेश करते हुए सोने के झुमके देखने की बात कही। दुकानदार ने उसे कई डिजाइन दिखाए, लेकिन थोड़ी देर बाद वह किसी बहाने से बाहर निकल गई।
दुकानदार ने जब गहनों का मिलान किया तब हुई जानकारी
कुछ समय बाद जब दुकानदार ने गहनों का मिलान किया, तो पता चला कि लगभग 1 ग्राम वजन के सोने के झुमके की एक जोड़ी गायब है। तुरंत दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें साफ दिखाई दिया कि महिला झुमके चुपचाप अपने पास रखकर बिना शक जगाए निकल गई। इस बात की भनक दुकानदार को महिला के जाने के बाद लगी।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश शुरू की
दुकानदार ने तुरंत गाजीपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपी महिला की पहचान शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने सभी ज्वेलरी कारोबारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत देने की सलाह दी है। इस तरह की शहर में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ज्वेलर्स की दुकान से गहने चोरी हो चुके है।
यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता
यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद
यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल