Advertisment

Crime News: रहीमाबाद पुलिस का फ्लैग मार्च, इंस्पेक्टर की सख्त चेतावनी, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ के रहीमाबाद थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

फ्लैग मार्च करतीं रहीमाबाद पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बारावफात पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रहीमाबाद पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। थाना रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ गांवों, कस्बों और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई 

फ्लैग मार्च में थाना क्षेत्र के समस्त उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और पीआरवी टीम भी मौजूद रही। इंस्पेक्टर द्विवेदी ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम गांवों, मोहल्लों और मुख्य चौराहों से होकर गुजरी। रहीमाबाद कस्बे और संवेदनशील इलाकों में रुककर पुलिस ने लोगों से बातचीत भी की। 

पुलिस हर समय जनता के साथ खड़ी है : थाना प्रभारी 

थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है। लोगों ने भी पुलिस को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में किसी तरह की अशांति या विवाद की स्थिति नहीं पैदा होगी। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर समय जनता के साथ खड़ी है और शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: साइबर हाइट के पास प्राणघातक हमले का खुलासा, दो शातिर असलहा समेत गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों की शिकायत पर भी पुलिस रही मौन, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हरकत में आई

यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment