Advertisment

Crime News : लखनऊ में अवैध हुक्काबार पर छापा, 3 युवक गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

चिनहट पुलिस ने पीडीआरए टावर स्थित एक कैफे में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्काबार पर छापा मारते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके से बड़ी मात्रा में हुक्का, नशीले फ्लेवर और अन्य सामग्री बरामद की गई।

author-image
Shishir Patel
Brain Freezer

लखनऊ में अवैध हुक्काबार पर छापा, 3 युवक गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में संचालित अवैध हुक्काबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह हुक्काबार आयोध्या रोड स्थित पीडीआरए टावर के तीसरे तल पर "कैफे डी फायर" नाम से संचालित हो रहा था, जहां बिना लाइसेंस और नियमों के विरुद्ध नशीले फ्लेवरयुक्त हुक्के परोसे जा रहे थे। थाना चिनहट पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त कैफे में हुक्काबार नियमों के खिलाफ संचालित हो रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारा और मौके पर अवैध हुक्काबार संचालन की पुष्टि होने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई

संदीप यादव, पुत्र अनिल यादव, निवासी नादरगंज अमौसी, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ (उम्र 22 वर्ष), रोहित प्रजापति, पुत्र पप्पूलाल प्रजापति, निवासी जगतपुर रोहनिया, थाना रोहनिया, वाराणसी (उम्र 22 वर्ष), अमित यादव, पुत्र सिकंदर यादव, निवासी गौसपुर, थाना सरायें ख्वाजा, जौनपुर (उम्र 28 वर्ष) है। इनके कब्जे से 09 हुक्का सेट, 06 टूटे हुए हुक्के, 01 किलो + 08 डिब्बियां (100 ग्राम) ब्रेन फ्रीजर, 16 डिब्बियां अमेरिकन फ्रीजर, 06 डिब्बियां स्प्रेगं वाटर, 0.250 ग्राम जाफरान स्पेशल फ्लेवर, 05 किलो कोल, 10 हुक्का पाइप, 41 हुक्का चिलम, 08 पैकेट (कुल 400 पीस) फिल्टर, 01 डिब्बा एक्सपायर्ड कोलिन सिंगार बरामद किया है। 

ग्राहकों को हुक्कों में नशीले फ्लेवर मिलाकर परोसते थे

Advertisment

अभियुक्त लाइसेंस होने का झांसा देकर ग्राहकों को आकर्षित करते थे और फिर हुक्कों में नशीले फ्लेवर मिलाकर परोसते थे, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हैं।पुलिस द्वारा बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया गया है और तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। चिनहट पुलिस की यह कार्रवाई अवैध हुक्काबार और नशे के बढ़ते प्रचलन पर एक अहम प्रहार मानी जा रही है।

यह भी पढ़े : Crime News: मुठभेड़ के दौरान शातिर जेबकतरा घायल, तमंचा और 25 हजार नकद बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, बेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार, 1.07 करोड़ नकद बरामद

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने दबोचा मुख्य सप्लायर, बड़ी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रहने वाले मनीष पर पुलिस ने की गैंगस्टर कार्रवाई , मथुरा की सम्पत्ति कुर्क

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment