/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/kalindi-express-2025-07-12-14-57-19.jpeg)
कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के कानपुर में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी अंडरपास के पास हुई, जहां लगातार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया था।
हलचल महसूस होते ही इमरजेंसी ब्रेक
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन जब फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी ड्राइवर को मरियानी अंडरपास के पास ट्रैक में झटका और हलचल महसूस हुई। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री डर के कारण डिब्बों से उतरकर पटरी से दूर चले गए। लगभग 45 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही। इस सूझबूझ भरे फैसले से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ट्रैक की मरम्मत के बाद आगे बढ़ी ट्रेन
सूचना मिलते ही रेलवे की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और प्रभावित ट्रैक की जांच कर मरम्मत शुरू कर दी। ट्रैक को ठीक करने के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। ड्राइवर की तत्परता और सतर्कता की चारों ओर सराहना हो रही है। रेलवे प्रशासन ने पुष्टि की है कि बारिश के कारण ट्रैक की मिट्टी धंस गई थी, लेकिन चालक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने कहा कि आगे से ऐसे संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस