Advertisment

Sports News : रैपिड ओपन शतरंज में लक्ष्य चैंपियन, अभिज्ञान ने चौंकाया

अलीगंज के मॉडर्न स्कूल के दस वर्षीय अभिज्ञान कटियार ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया। अभिज्ञान ने सीनियर खिलाड़ी कपिल खरे व दूसरे वरीय आरिफ अली को मात देकर सबको चौंका दिया।

author-image
Deepak Yadav
रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट

रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। युवा खिलाड़ी लक्ष्य निगम (ऑक्सफोर्ड मॉडल कॉन्वेंट) ने रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। लक्ष्य ने लखनऊ के सीनियर शतरंज खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक 7 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) की ओर से  शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड के बाद रविशंकर 6 अंकों के साथ के साथ उपविजेता रहे।

अभिज्ञान सीनियर खिलाड़ियों को दी मात

वहीं अलीगंज के मॉडर्न स्कूल के दस वर्षीय अभिज्ञान कटियार ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया। अभिज्ञान ने सीनियर खिलाड़ी कपिल खरे व दूसरे वरीय आरिफ अली को मात देकर सबको चौंका दिया। अभिज्ञान ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 

कपिल खरे ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में मारी बाजी 

दूसरी ओर कपिल कुमार खरे ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी का खिताब 5.5 अंकों के साथ अपने नाम किया। वहीं, एक अन्य युवा खिलाड़ी समर्थ गुप्ता (सीएमएस अलीगंज, कैम्ब्रिज सेक्शन) ने अंडर-16 अनरेटेड श्रेणी में में 6.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

100 से अधिक खिलाड़ी सम्मनित 

समापन समारोह में आईएफएलएपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज एंड प्रोफेशनल स्टडीज) की कार्यकारी निदेशक डॉ. मंजू आनंद ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के चार से 85 वर्ष आयु वर्ग के 100 से अधिक खिलाड़ियों को 64 ट्रॉफियां, 15 पदक और 20 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए।

 खिलाड़ी बोले या ल्युब्ल्यू शख्माती

Advertisment

डॉ. मंजू आनंद ने महाभारत काल से भारत और रूस के शतरंज संबंधों पर विशेष जानकारी दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने रूसी भाषा के विशेष सत्र में “मुझे शतरंज पसंद है” (रूसी में- या ल्युब्ल्यू शख्माती) कहना भी सीखा। लखनऊ की जानीमानी बहुभाषी विशेषज्ञ और शिक्षाविद डॉ. आनंद 1985 से रूसी और फ्रेंच भाषा की डॉक्टरेट डिग्री धारी हैं। 

यह भी पढ़ें- UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 65 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर FIR दर्ज

यह भी पढ़ें :UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

Sports News
Advertisment
Advertisment