Advertisment

UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 65 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर FIR दर्ज

लेसा प्रथम प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने टीम के साथ सरोजनीनगर में चेकिंग अभियान चलाया। यहां गौरी में मनीष सिंह के घर में 6 किलोवाट और राजन सिंह के यहां 5 किलोवाट बिजली चोरी प​कड़ी।

author-image
Deepak Yadav
electricity theft

मध्यांचल में विजिलेंस ने 65 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को लेासा की विजिलेंस टीम ने कई क्षेत्रों में छापा मारकर 65 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। लेसा की टीमों ने सरोजनीनगर, बक्शी का तालाब (बीकेटी) और चौक में 45 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा दो अन्य जनपदों में 20 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई। विजिलेंस ने कटियाबाजों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

Advertisment

सरोजनीनगर में चलाया अभियान

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने टीम के साथ सरोजनीनगर में चेकिंग अभियान चलाया। यहां गौरी में एलटी लाइन से कटिया जोड़कर मनीष सिंह के घर में 6 किलोवाट और राजन सिंह के यहां 5 किलोवाट बिजली चोरी प​कड़ी। इसके अलावा अभिषेक सिंह चौहान को केबिल से कटिया लगाकर पांच 5 किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया। 

बीकेटी-चौक में 20 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी

Advertisment

लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बीकेटी के बरगदी गांव में खलील अहमद के घर में पांच किलोवाट, हनीफ और मो. निहाल के यहां भी 5-5 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक मो. अब्बास ने टीम के साथ चौक स्थित असरफाबाद में आकाश श्रीवास्तव में घर में 8 किलोवाट और शाबिदा के यहां 6 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। वहीं, उन्नाव में तीन घरों में 15 किलोवाट और बाराबंकी में एक घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

यह भी पढ़ें :UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल

Advertisment
Advertisment