/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/electricity-theft-2025-07-01-16-20-45.jpg)
मध्यांचल में विजिलेंस ने 65 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को लेासा की विजिलेंस टीम ने कई क्षेत्रों में छापा मारकर 65 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। लेसा की टीमों ने सरोजनीनगर, बक्शी का तालाब (बीकेटी) और चौक में 45 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा दो अन्य जनपदों में 20 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई। विजिलेंस ने कटियाबाजों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर में चलाया अभियान
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने टीम के साथ सरोजनीनगर में चेकिंग अभियान चलाया। यहां गौरी में एलटी लाइन से कटिया जोड़कर मनीष सिंह के घर में 6 किलोवाट और राजन सिंह के यहां 5 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा अभिषेक सिंह चौहान को केबिल से कटिया लगाकर पांच 5 किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया।
बीकेटी-चौक में 20 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी
लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बीकेटी के बरगदी गांव में खलील अहमद के घर में पांच किलोवाट, हनीफ और मो. निहाल के यहां भी 5-5 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। लेसा तृतीय के प्रभारी निरीक्षक मो. अब्बास ने टीम के साथ चौक स्थित असरफाबाद में आकाश श्रीवास्तव में घर में 8 किलोवाट और शाबिदा के यहां 6 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। वहीं, उन्नाव में तीन घरों में 15 किलोवाट और बाराबंकी में एक घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : नहीं चल रही ओला-उबर, सफर हुआ मुश्किल