/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/chc-malihabad-2025-11-18-13-52-02.jpg)
जन्म प्रमाण पत्र में नाम संशोधन पर वसूली में कर्मचारी हटा Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन कराने के नाम पर महिला से वसूली करने वाले कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है। सीएचसी स्तर पर गठित जांच कमेटी ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। सीएमओ की तीन सदस्यीय टीम इस प्रकरण की जांच कर रही है।
नवजात के नाम में हुई त्रुटि
मलिहाबाद के मधवापुर निवासी अजीम की पत्नी नसरीन बानो ने मलिहाबाद सीएचसी में बेटे मो. फरहान को जन्म दिया था। सीएचसी की ओर से जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम गलत दर्ज हो गया था। इस त्रुटि को ठीक कराने के लिए नसरीन छह मई को मलिहाबाद सीएचसी गईं।
छह महीने बाद भी नहीं हुआ सुधार
नसरीन का आरोप है कि सीएचसी कर्मचारी अमित कुमार वर्मा ने जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के नाम पर दो बार में उनसे 950 रुपये वसूल लिए, लेकिन छह महीने बाद भी जन्म प्रमाण पत्र में सुधार नहीं हो सका। कर्मचारी उनसे और रुपये की मांग करता रहा। इस पर पीड़िता ने छह नवंबर को मामले की शिकायत मलिहाबाद सीएचसी के अधीक्षक से की थी।
कर्मचारी को खिलाफ सीएमओ स्तर से होगी कार्रवाई
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित टीम ने पीड़िता से बयान दर्ज किए। जांच में कर्मचारी दोषी पाया गया है। मामले की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी गई। सीएमओ कार्यालय से भी तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। कर्मचारी को उसके पद से हटाकर उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को नियुक्त किया गया है।। आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई सीएमओ स्तर होगी।
Health News | Malihabad CHC
यह भी पढ़ें- मां का दूध बच्चे के लिए वरदान : विशेषज्ञ बोले- छह महीने तक केवल स्तनपान कराएं
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us