/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/bbau-lucknow-2025-07-12-16-07-47.jpg)
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में स्नातक (UG) और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। यह पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें CUET-2025 के परिणाम के आधार पर छात्रों को आवेदन का मौका दिया जा रहा है।
एडमिशन ब्रोशर पढ़कर ही करें आवेदन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, सामान्य पंजीकरण की अंतिम तिथि एक अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जो अभ्यर्थी तय समय तक आवेदन नहीं कर सकेंगे, उन्हें विलंब शुल्क के साथ 8 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन करने का अवसर मिलेगा। प्रवेश प्रभारी प्रो. अमित सिंह ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन से पहले इन्फॉर्मेशन बुलेटिन और एडमिशन ब्रोशर को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके। सभी इच्छुक छात्र समयसीमा का पालन करें और केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें।
पीजी में काउंसिलिंग जारी
PG पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी आज है। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। यदि इसके बावजूद कुछ सीटें शेष रह जाती हैं, तो विश्वविद्यालय स्पॉट काउंसिलिंग के माध्यम से उन्हें भरने की प्रक्रिया अपनाएगा।
आवेदन शुल्क
श्रेणी शुल्क (रुपये में)
सामान्य / OBC / EWS 500
SC / ST 300
विलंब शुल्क 1000 (अतिरिक्त)