Advertisment

UP News : श्रावस्ती में विलुप्त हो रही राप्ती नदी का पुनरोद्धार शुरू, 54 गांवों को मिलेगा लाभ, कृषि को बढ़ावा

श्रावस्ती में विलुप्त हो रही बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। रिमोट सेंसिंग तकनीक से चिन्हांकन के बाद मनरेगा योजना और जनसहयोग से नदी की सफाई और प्रवाह सुधारने का कार्य किया जा रहा है।

author-image
Abhishek Mishra
The extinct old Rapti river will become life-giving in Shravasti

श्रावस्ती में विलुप्त हो रही राप्ती नदी का पुनरोद्धार शुरू

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार विलुप्त हो रही नदियों के पुनरोद्धार, पुराने स्वरूप और अस्तित्व में लाने के लिए प्रदेशभर में अभियान चला रही है। ऐसे में अब तक प्रदेश भर में 100 से अधिक छोटी और विलुप्त हो चुकी नदियां फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को विजन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी के पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे न सिर्फ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी, बल्कि आसपास के किसानों को भी राहत मिलेगी।

जनसहयोग से पुराने स्वरूप में लाैटेगी राप्ती 

श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल संकट और पर्यावरणीय संतुलन बनाने के लिए श्रावस्ती में विलुप्त हो रही राप्ती नदी के पुनरोद्धार के लिए काम किया जा रहा है। ऐसे में बूढ़ी राप्ती नदी काे पुनर्जीवित करने के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीकी से नदी के संरेखण का चिन्हांकन किया गया और अब इस पर काम शुरू हो चुका है।

Restoration Rapti river started Shravasti
जीवनदायनी बनेगी विलुप्त बूढ़ी राप्ती

मनरेगा योजना के तहत नदी का पुनरोद्धार

इस कड़ी में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने पूजा-अर्चना के बाद फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरोद्धार का कार्य जनसहयोग और मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर किया जाएगा। बरसात के बाद नदी की सफाई और प्रवाह को पुनः ठीक करने का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा, ताकि नदी अगले वर्ष अपने स्वाभाविक रूप में लौट सके। उन्होंने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी की कुल लंबाई 67.03 किमी है, और इसका कैचमेंट एरिया 18356.64 हेक्टेयर है। नदी का 16.91 किमी हिस्सा अवरोधित है, जबकि शेष 51.12 किमी का हिस्सा स्वाभाविक रूप में मौजूद है। इस पुनरोद्धार कार्य में नदी के प्रवाह क्षेत्र को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

किसानों को होगा सीधा लाभ

Advertisment

बूढ़ी नदी के पुनर्जीवित होने से आसपास के किसानों को जल आपूर्ति में मदद मिलेगी, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बूढ़ी राप्ती नदी 54 ग्रामों से गुजरती है और अंत में राप्ती नदी में मिल जाती है। सर्वेक्षण के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि नदी के प्रवाह क्षेत्र में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है। नदी के सफाई कार्य में मिट्टी की मात्रा का आंकलन कर इसे पुनः जीवन प्रदान किया जाएगा।

Agriculture will get a boost
राप्ती के पुनरोद्धार से कृषि को मिलेगा बढ़ावा

किसानों को जल आपूर्ति में भी सुधार 

प्रदेश सरकार के नेतृत्व में यह कार्य प्रदेश में जल प्रबंधन के नए मानक स्थापित करने में मदद करेगा और किसान समुदाय को जल आपूर्ति की बेहतर स्थिति प्रदान करेगा। इस पुनरोद्धार कार्य से न केवल पर्यावरणीय संतुलन होगा, बल्कि किसानों को जल आपूर्ति में भी सुधार मिलेगा। नदी के पुनजीवित होने से आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए अधिक पानी मिलेगा, जिससे उनकी कृषि गतिविधियों को सहारा मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sawan : लखनऊ के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने मनकामेश्वर मंदिर में किए भोलेनाथ के दर्शन

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बीकेटी के 19 स्कूलों को नोटिस, बिना मान्यता चल रही थीं 12वीं तक की कक्षाएं

यह भी पढ़ें- Lucknow University : बीए-बीजेएमसी की प्रवेश परीक्षाएं आज, UG-PG हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू

Advertisment
Advertisment