/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/sushant-golf-city-2025-08-01-22-09-58.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल ने पड़ोसी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्नल का कहना है कि उनके फ्लैट की बालकनी में आपत्तिजनक चीजें फेंकी गईं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उनकी पत्नी से अभद्रता की गई। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।रिटायर्ड कर्नल के मुताबिक, घटना 27 जुलाई की सुबह की है जब वह बालकनी में खड़े थे और पौधे के पास एक बर्गर पैकेट में आपत्तिजनक सामग्री देखी। पूछताछ में पता चला कि यह ऑर्डर फ्लैट नंबर 204 के निवासी संजय निगम के बेटे आकर्ष द्वारा मंगवाया गया था। जब कर्नल उनसे बात करने पहुंचे, तो वे घर पर नहीं मिले।
आरोप, पुलिस की मौजूदगी में कर्नल के साथ की मारपीट
शाम को जब उन्होंने पुलिस को बुलाया, तो फ्लैट से आकर्ष और एक युवती बाहर निकले और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगे। थोड़ी देर में संजय, उनकी बेटी दिया और एक अज्ञात युवक मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में कर्नल के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश भी की गई। कर्नल ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मौके की सीसीटीवी फुटेज में फिलहाल मारपीट की पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति, सास और ससुर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार