Advertisment

एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए भूमि जुटाने में अगर किसी तरह की अड़चन आने पर इसकी रिपोर्ट दें। इन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निराकरण कराया जाएगा।

author-image
Deepak Yadav
LDA

एलडीए उपाध्यक्ष विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों का प्रेजेन्टेशन देते Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विकास प्राधिकरण (LDA) की नयी आवासीय योजनाओं को गति देने के लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। एलडीए अध्यक्ष व मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्राधिकरण की विकास परियोजनाओं व आवासीय योजनाओं के सम्बंध में बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।  

प्रस्तावित योजनाओं की रिपोर्ट पेश  

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर में कराये जा रहे विकास व सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का प्रेजेन्टेशन दिया। इसके बाद प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं क्रमशः आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, वरुण विहार व नैमिष नगर की प्रगति के सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

भूमि जुटाने में अड़चन पर दें रिपोर्ट

इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए भूमि जुटाने में अगर किसी तरह की अड़चन आने पर इसकी रिपोर्ट दें। इन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए राजस्व सम्बंधी कार्यों के लिए सेवानिवृत्ति राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, जिससे काम को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से निष्पादित किया जा सके। 

एलडीए की सम्पत्तियों का ब्योरा देने का निर्देश

मंडलायुक्त ने शहर में प्राधिकरण की सभी सम्पत्तियों का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अर्जित भूमि पर अवैध कब्जे अभियान चलाकर हटाए जाएं। अनंत नगर योजना और राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा, प्रेरणा स्थल पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर ली जाए। इसके लिए स्थल के पास मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

Advertisment

सहारा शहर की लीज निरस्त, अफसरों ने लगाया नगर निगम का बोर्ड 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोमतीनगर स्थित सहारा शहर की लीज निगम निगम ने निरस्त कर दी है। अधिकारियों ने जमीन पर नगर निगम का बोर्ड भी लगा दिया। करीब 170 एकड़ में फैली इस जमीन को 30 साल की लीज पर दिया गया था। निगर निगम की टीम शनिवार शाम को सहारा शहर पहुंची और देर रात तक अधिकारी वहीं डटे रहे। 

170 एकड़ जमीन 30 वर्ष की लीज पर थी

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि वर्ष 1994 में सहारा शहर को 170 एकड़ जमीन लीज पर दी गई थी। इनमें से 130 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना विकसित करनी थी, जबकि 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट के लिए दी गई थी। वर्ष 2024 में 30 साल की लीज समाप्त हो गई, जिसका नवीनीकरण नहीं हुआ। इसके बाद नगर निगम ने जमीन पर कब्जा ले लिया।

सहारा शहर में एलडीए की 70 एकड़ जमीन

सहारा शहर के अंदर 70 एकड़ जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण की भी थी, जिसे उसने ग्रीन बेल्ट के लिए लीज पर दी थी। हालांकि, एलडीए ने एक साल पहले ही लीज निरस्त कर दी और उसकी जगह पर बायो डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जा रहा है।

 

नगर निगम ने रसूलाबाद नगर पंचायत को लिया गोद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम ने शनिवार को रसूलाबाद नगर पंचायत को गोद लिया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने में सहयोग देना है। नगर आयुक्त गौरव  कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की स्वच्छता संबंधी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके लिए विशेष टीम बनाई जाएगी।

नगर पंचायत को दी जाएगी कार्ययोजना

नगर आयुक्त के अनुसार, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता 'रैली, नुक्कड़ नाटक और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।  नगर निगम की ओर से जल्द समग्र कार्ययोजना बनाकर नगर पंचायत को दिया जाएगा। 

LDA
Advertisment
Advertisment