/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/ring-tennis-federation-of-india-elections-2025-09-02-22-25-19.jpg)
ललित कलाल अध्यक्ष और केआरवी श्याम सुंदर चुने गए महासचिव Photograph: (YBN)
यूपी के अमित पाण्डेय कार्यकारी निदेशक, तौहीद सीईओ व मनीषा रानी संयुक्त सचिव
हरियाणा के मुकुल यादव होंगे चेयरमैन, बिहार की रिमझिम कुमारी कोषाध्यक्ष
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के मंगलवार को लखनऊ में हुए चुनावों में सभी 15 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इन चुनावों में राजस्थान के ललित कुमार कलाल अध्यक्ष और तेलंगाना के केआरवी श्याम सुंदर महासचिव के पद पर दोबारा चुने गए।
बिहार की रिमझिम बनीं कोषाध्यक्ष
दूसरी ओर बिहार की रिमझिम कुमारी कोषाध्यक्ष बनीं। इसके अलावा हरियाणा के मुकुल कुमार यादव को चेयरमैन नियुक्त किया। वहीं उत्तर प्रदेश के अमित पाण्डेय कार्यकारी निदेशक, मो.तौहीद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मनीषा रानी संयुक्त सचिव बनाए गए।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव पास
चुनाव अधिकारी मोहम्मद हनीफ ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव भी पास किए गए और विभिन्न समितियों-टेक्निकल कमेटी, रेफरीज़ बोर्ड, सिलेक्शन कमेटी और कोचिंग कमेटी के चेयरमैन, कन्वीनर और सदस्यों की नियुक्ति की गई।
लखनऊ में सब जूनियर और सीनियर नेशनल टूर्नामेंट
अध्यक्ष ललित कुमार कलाल ने बताया कि वर्ष 2025-26 का सब जूनियर और सीनियर नेशनल टूर्नामेंट लखनऊ में आयोजित हो रहा है। वहीं इस सत्र का जूनियर नेशनल नवंबर में गुजरात में आयोजित होगा।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
- अध्यक्ष : ललित कुमार कलाल (राजस्थान)
- उपाध्यक्ष : डॉ. रमेश पटेल (गुजरात), सतीश कुमार मोसेज (तमिलनाडु), ऋतुराज यादव (बिहार), हर्ष मधोक (उत्तर प्रदेश)
- महासचिव : केआरवी श्याम सुंदर (तेलंगाना)
- संयुक्त सचिव : एस. रत्तीप्रिया (तमिलनाडु), जॉन एम्ब्रोस (पुडुचेरी), मनीषा रानी (उत्तर प्रदेश), राकेश अहलावत (हरियाणा)
कोषाध्यक्ष : रिमझिम कुमारी (बिहार) - कार्यकारिणी सदस्य : विजय कुमार काजा (महाराष्ट्र), अरुण शर्मा (चंडीगढ़), चंदन सिंह ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), प्रवीण (तेलंगाना)।
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्टबिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट
यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर
Sports News | Elections