/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/road-accident-2025-11-27-10-32-17.jpg)
इटौंजा में सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इटौंजा बुधवार की शाम को थाना इटौंजा क्षेत्र में यादव ढाबा के पास सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चारपहिया वाहन ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना इटौंजा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर यादव ढाबा के पास अज्ञात चारपहिया वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाई जानकारी
स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी जुटाई। घायल व्यक्तियों में शामिल हैं पप्पू, पुत्र गौरी शंकर, निवासी देवरी रुखारा (मृतक ओम प्रकाश के भाई), अजय, पुत्र रामसनेही, और रामसनेही, पुत्र स्व. रतनू, दोनों निवासी कल्याणपुर, थाना इटौंजा।घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से 100 शैय्या अस्पताल, बीकेटी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, ओम प्रकाश (लगभग 50 वर्ष), पुत्र गौरी शंकर, निवासी देवरी रुखारा, को सीएचसी इटौंजा ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने अन्य आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतक के परिजन और घायल लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में “संविधान दिवस” के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)