Advertisment

माल थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदोई निवासी राजा उर्फ सुमित के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

author-image
Shishir Patel
Road accident

माल थानाक्षेत्र में सड़क हादसा ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के माल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही जान चली गई। घटना सुबह करीब 7 बजे ग्राम वीरपुर के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।सूचना मिलते ही थाना माल की पुलिस टीम मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर बिना नंबर की नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उसके चालक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

इसके बाद मृतक की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन मिलने पर उससे परिजनों के संपर्क नंबर प्राप्त किए गए। फोन के जरिए संपर्क करने पर मृतक की पहचान राजा उर्फ सुमित (25 वर्ष) निवासी ग्राम नेवादा, थाना अतरौली, जनपद हरदोई के रूप में हुई। पहचान मृतक के पिता गंगा प्रसाद ने की। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

news Lucknow
Advertisment
Advertisment