/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/balrampur-road-accident-2025-10-02-11-16-53.jpg)
सड़क हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के श्रीदत्तगंज क्षेत्र में बीती रात के समय एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। ये हादसा नगर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास हुआ। मृतक सभी रामलीला देखने के बाद दो मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
दोनों बाइक सवार नहीं पहने थे हेलमेट
प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि रात लगभग 12 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता चला कि दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन युवक सवार थे और सभी ने हेलमेट नहीं पहना था। घायल युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चार की मौत हो गई।
भाईयों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
हादसे में मारे गए युवकों में संजय (25) और अंकित (21), और सीताराम (22) और गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23) शामिल हैं। सभी मृतक महराजगंज तराई क्षेत्र के मूराडीह गांव के निवासी हैं। दो-दो सगे भाई की मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातम पसरा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही
इस हादसे में दो अन्य युवक वीरेंद्र कुमार मौर्य (24) और दिनेश मौर्य (23) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वीरेंद्र को लखनऊ, और दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अभी दोनों घायल गंभीर हैं इसलिए उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी है।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला करने वाले बंदी के खिलाफ जेल में मामला दर्ज
![]()
Lucknow Crime:सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला करने वाले बंदी विश्वास राजपूत के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जेल प्रशासन ने आरोपी को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया है।डीजी जेल ने प्रकरण की जांच लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी जेल डॉ. रामधनी को सौंपी। बुधवार को डीआईजी ने जिला जेल पहुंचकर आरोपी बंदी विश्वास, डॉक्टर, फार्मासिस्ट और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही जेल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और गायत्री को दिए गए इलाज से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले गए। प्रभारी जेलर राजेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी तहरीरजिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के निर्देश पर जेल अस्पताल के प्रभारी जेलर राजेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जानकारी के अनुसार, विश्वास राजपूत को सहादतगंज के मोअज्जम नगर का निवासी है और हत्या के मामले में 8 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह जेल अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में बंद है और वहीं सफाई का काम करता है।डीआईजी जेल डॉ. रामधनी ने बताया कि पूर्व मंत्री ने अपशब्द कहे थे, जिससे आक्रोशित विश्वास ने अलमारी की पतली लोहे की पटरी से उन पर वार किया। यह एक आकस्मिक घटना है और जांच में किसी तरह की साजिश नहीं पाई गई। विभागीय जांच जारी है।जेल प्रशासन ने बताया कि गायत्री प्रजापति पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, रिपोर्ट सामान्य बताई जा रही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार