Advertisment

Lucknow News: स्कूलों में सड़क सुरक्षा की क्लास, ट्रैफिक पुलिस ने दिया जीवन रक्षक ज्ञान

लखनऊ में यातायात माह के तहत एक ही दिन चार स्कूलों सिटी इंटरनेशनल स्कूल मानस सिटी, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग, एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज चारबाग और लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

author-image
Shishir Patel
25 nov

सड़क सुरक्षा पर स्कूलों में चला जागरूकता अभियान ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह के तहत लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का व्यापक आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और किशोरों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित यात्रा की आदतों को विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय समझाना था। कुल चार स्कूलों में आयोजित कार्यशालाओं में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

सिटी इंटरनेशनल स्कूल, मानस सिटी में जागरूकता कार्यक्रम

25 nov 2
सड़क सुरक्षा पर स्कूलों में चला जागरूकता अभियान ।

मानस सिटी स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सहायक टीआई गोमतीनगर राहुल वर्मा ने बच्चों को 5E (Education, Engineering, Enforcement, Emergency Care, Encouragement), ट्रैफिक मार्किंग, सिग्नल, हेलमेट पहनने के फायदे, ट्रिपलिंग के खतरे, सड़क किनारे बायीं ओर चलने और सिग्नल फॉलो करने की जरूरत पर विस्तार से बताया।ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से मुख्य प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट और वाहन दस्तावेजों का महत्व समझाया। उन्होंने गोल्डेन आवर, दुर्घटना के कारण और गुड समेरिटन कानून पर भी जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सविता मखीजा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा और लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।\

गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, चंदर नगर आलमबाग

आलमबाग के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में ट्रैफिक लाइन से HCP गेंदा लाल व उनकी टीम ने सुरक्षित चलने के तरीके, 5E, ट्रैफिक मार्किंग, सिग्नल, हेलमेट, ट्रिपलिंग और ग्रीन कॉरिडोर की जानकारी दी।मुख्य प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के उन्नत बिंदुओं—रोड मार्किंग, चौराहों पर सावधानियां, जरूरी दस्तावेज और गोल्डेन आवर—पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मंजीत कौर मौजूद रहीं। इस कार्यशाला में 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

25 nov 1
सड़क सुरक्षा पर स्कूलों में चला जागरूकता अभियान ।

एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, चारबाग

चारबाग स्थित एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, हीरो मोटोकॉर्प से मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने छात्राओं को सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, आईटीएमएस और वाहन दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी।सड़क दुर्घटनाओं में घायल की मदद के लिए बनाए गए गुड समेरिटन कानून पर भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती उशोशी घोष ने किया। लगभग 156 छात्राओं ने इसमें भाग लिया।

Advertisment

25 nov 3
सड़क सुरक्षा पर स्कूलों में चला जागरूकता अभियान ।

लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में भी सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा उपस्थित रहे।उन्होंने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट और आईटीएमएस के बारे में बताया तथा गुड समेरिटन कानून और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी।कार्यक्रम में स्कूल चेयरमैन डॉ. ऋषि मोहन, प्रधानाचार्य ज्योति मोहन उपस्थित रहीं। करीब 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

news Lucknow
Advertisment
Advertisment