Advertisment

क्या मैं आतंकवादी हूं : फीस वृद्धि के खिलाफ कांवड़ यात्रा लेकर CM आवास पहुंचे छात्र, पुलिस से झड़प

राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं की ओर से बढ़ती स्कूल फीस और निजी विद्यालयों की मनमानी के विरोध में गोंडा से निकाली गई ‘छात्र कांवड़ यात्रा शनिवार को तीसरे दिन मुख्यमंत्री आवास पहुंची।

author-image
Deepak Yadav
protest

फीस वृद्धि के खिलाफ कांवड़ यात्रा लेकर सीएम आवास पहुंचे छात्र Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र कांवड़ यात्रा लेकर शनिवार की सुबह कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलकर उनका जलाभिषेक करने की मांग पर अड़े छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय और उनके सहयोगियों को बसों में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेजा दिया गया।

पुलिस पर उंगली तोड़ने का आरोप

राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं की ओर से बढ़ती स्कूल फीस और निजी विद्यालयों की मनमानी के विरोध में गोंडा से निकाली गई ‘छात्र कांवड़ यात्रा शनिवार को तीसरे दिन मुख्यमंत्री आवास पहुंची। छात्रों की सीएम से मुलाकात की मांग पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि गोंडा से पैदल चलकर लखनऊ आए हैं। ताकि सीएम से मिलकर फीस नियंत्रण कानून की मांग कर सकें। हमारे पैरों में छाले पड़े गए हैं। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, तो सीएम से मिलने की इजाजत देने के बजाय पुलिस ने उंगली तोड़ दी गई और गला दबाया।

क्या मैं आतंकवादी हूं

Advertisment

शिवम ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं, लेकिन जब हम छात्र कांवड़ लेकर शिक्षा के हक की बात करने पहुंचे, तो हमारे साथ ऐसा सलूक हुआ जैसे हम कोई अपराधी हों। उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं कोई आतंकवादी हूं? क्या मैं AK-47 लेकर आया हूं? मैं तो सिर्फ जल लेकर आया हूं। अपने मुख्यमंत्री भगवान को चढ़ाने के लिए। उन्होंने मानसून सत्र में फीस नियंत्रण कानून लाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- खुजली, चकत्ते या चक्कर शुभ संकेत, दुष्प्रभाव के डर से 48 प्रतिशत नहीं खाते फाइलेरिया की दवा

यह भी पढ़ें- गोसाईंगंज में गरजा LDA का बुलडोजर, तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली दरों पर मंथन : UPPCL ने रखे दो विकल्प, उपभोक्ता परिषद, मेट्रो कारपोरेशन, आईआईए ने किया कड़ा विरोध

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मौसम सुहाना, जानें आज होगी बारिश या पड़ेगी गर्मी?

Protest | CM House

Protest
Advertisment
Advertisment