/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/kakori-road-mishap-2025-09-11-22-00-37.jpg)
अनियंत्रित होकर खंती में पलटी रोडवेज बस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के काकोरी इलाके में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कैसरबाग डिपो से हरदोई के लिए निकली रोडवेज बस काकोरी के टिकैतगंज के पास टैंकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई राहगीर भी बस की चपेट में आ गए।
इस तरह से हुआ भीषण सड़क हादसा
गुरुवार शाम करीब सात बजे कैसरबाग बस स्टैंड से करीब 54 सवारियों को लेकर बस हरदोई के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस काकोरी के टिकैतगंज पहुंची, सड़क निर्माण के लिए पानी का छिड़काव कर रहे एक टैंकर से तेज रफ्तार बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस दौरान तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए।
बस खाई में गिरते ही चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई
बस खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग बचाव कार्य में जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। काकोरी पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि कई लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती कई की हालत नाजुक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें सक्रिय हो गईं। गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
हादसे के बाद लखनऊ-हरदोई हाईवे पर लगा जाम
काकोरी के गोलाकुआं के पास हुए इस हादसे की खबर फैलते ही राजधानी में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर और घटनास्थल के आसपास जमा हो गए। हादसे के बाद लखनऊ-हरदोई हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक व टैंकर से जुड़े तथ्यों की पड़ताल में जुटी है।
दुर्घटना में घायल व मृतकों के नाम की सूची
1. इरशाद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 60 वर्ष।
2. अनुराग पुत्र रामचन्द्र निवासी हुलालखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष।
3. अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी निवासी आलमनगर थाना आलमबाग लखनऊ उम्र 56 वर्ष।
4. संजय पुत्र गयाप्रसाद निवासी दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष।
5. राजेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गनेशपुर थाना संधना जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष।
6. बसन्त देवी पत्नी रामजीत निवासी बालाजी खेतई कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 40 वर्ष
7. संजीव प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी न्यूहैदरगंज कैम्पलरोड बालागंज लखनऊ उम्र 50 वर्ष
8. अरूण कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी 2/220 रश्मीखण्ड लखनऊ
9. भरत कुमार पुत्र हरदीन निवासी त्रिवेणीनगर लखनऊ
10. दिनेश पुत्र नन्द किशोर निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 40 वर्ष
11. शुभाजीत मुखर्जी पुत्र एसपी मुखर्जी निवासी रुचिखण्ड शारदानगर थाना आशियाना लखनऊ
12. सुहैल अहमद पुत्र मोइलन अहमद निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग लखनऊ
13. दुर्गेश पुत्र रामलखन निवासी पूरे बैजू थाना गुरबक्सगंज जनपद रायबरेली उम्र 40 वर्ष
14. राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष
15. अविरल वर्मा पुत्र ताराचन्द्र वर्मा निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 29 वर्ष
16. अनूप कुमार पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
17. अनुजराज पुत्र अनूप कुमार निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
18. अनिल कुमार पुत्र कृष्ण दयाल निवासी श्रृगांर नगर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (चालक)
19. मोहम्मद रेहान (परिचालक)
मृतकों का विवरण-
1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
2. नरदेव निवासी मथुरा
3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूँ
4. दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ
5. अज्ञात पुरुष (शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है)
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय