/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/eow-2025-08-30-18-34-39.jpg)
करोड़ों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू ) उत्तर प्रदेश ने समाज कल्याण विभाग बाराबंकी में करोड़ों रुपये के गबन के मुख्य आरोपी रामसनेही गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।
ईओडब्ल्यू की जांच में चौंकाने वाला तथ्य आया सामने
ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को दी जाने वाली 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को विभागीय अधिकारी/कर्मचारी और बिचौलियों ने षड्यंत्र के तहत अपात्र व्यक्तियों के खातों में कई बार ट्रांसफर किया। इसके बाद रकम आपस में बांटकर गबन की गई।
बाराबंकी में वर्ष 2013 में दर्ज हुआ था मुकदमा
इस मामले में थाना देवा, बाराबंकी में वर्ष 2013 में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई, जिसमें करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक का गबन सामने आया। आरोपी रामसनेही पुत्र स्व. राम रतन निवासी ग्राम माधव, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी पर धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 व 120इ भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। रामसनेही लंबे समय से फरार चल रहा था। ईओडब्ल्यू की टीम ने शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र, बाराबंकी से उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Crime News:विभूतिखंड में दबंगों ने की फायरिंग, युवक घायल