/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/chain-snatcher-arrest-2025-08-30-15-24-53.jpg)
चेन लूट की घटना का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।क्राइम सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इंदिरानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पीली धातु की लूटी हुई चेन और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।पूछताछ में बताया कि अगरबत्ती बचने का काम करते थे। इसमें फायदा न होने के कारण चेन स्नैचिंग करने लगे। ताकि वह अपना शौक पूरा कर सके।
22 अगस्त को तकरोही में इनके द्वारा एक महिला से छीनी गई थी चेन
डीसीपी पूवी शशांक सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को तकरोही निवासी योगेंद्र पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी के गले से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चेन छीन ली। इस संबंध में थाना इंदिरानगर में केस दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक ऋषभ शुक्ला को सौंपी गई।घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दोनों अभियुक्तों को आज़ाद नगर, हसनगंज से गिरफ्तार किया गया।
राह चलती महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अहान अली (25 वर्ष) और साहिद अली (23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आज़ाद नगर, हसनगंज के रहने वाले हैं और अगरबत्ती बेचने का काम करते थे। इनके पास से बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी राह चलती महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ में इनका कहीं कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। अन्य जनपदों से इनके बारे में जानकारी की जा रही है। पूछताछ के बाद अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट व अपहरण का आरोप, सीओ पर गंभीर आरोप