/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/run-for-unity-2025-10-31-13-18-56.jpg)
पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रतीक रूप में आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मी, छात्र, व्यापारी, पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
वंदे मातरम तथा एकता ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे
सआदतगंज थाना क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश सिंह और इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य ने किया। दौड़ थाने से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा झंडा लहराता रहा और वंदे मातरम तथा एकता ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/u0amdbUroL
— shishir patel (@shishir16958231) October 31, 2025
पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी लिया भाग
इसी तरह कोतवाली बाजारखाला क्षेत्र में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐशबाग तिराहे से हुआ और यात्रा कोयला मंडी तक निकाली गई। इस दौरान कोतवाल बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी, क्षेत्रीय पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद सकेत शर्मा, व्यापार मंडल पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की ली शपथ
वहीं, माल थाना क्षेत्र में भी इंस्पेक्टर नवाब अहमद के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर मसीढा मोड़ तक जाकर वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। दौड़ के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की शपथ ली। थाना प्रभारी नवाब अहमद ने इस अवसर पर कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us