Advertisment

Lucknow News: एकता और अखंडता का प्रतीक बनी रन फॉर यूनिटी, पुलिस और जनता ने मिलकर दिया संदेश

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ में पुलिस विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सआदतगंज, बाजारखाला और माल थानों से निकली इन देशभक्ति दौड़ों में पुलिसकर्मियों, छात्रों, पार्षदों और नागरिकों ने भाग लिया।

author-image
Shishir Patel
Run for Unity

पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रतीक रूप में आयोजित की गई, जिसमें पुलिसकर्मी, छात्र, व्यापारी, पार्षद और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

वंदे मातरम तथा एकता ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे

सआदतगंज थाना क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश सिंह और इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य ने किया। दौड़ थाने से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर तक निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा झंडा लहराता रहा और वंदे मातरम तथा एकता ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे।

पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी लिया भाग 

इसी तरह कोतवाली बाजारखाला क्षेत्र में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐशबाग तिराहे से हुआ और यात्रा कोयला मंडी तक निकाली गई। इस दौरान कोतवाल बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी, क्षेत्रीय पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद सकेत शर्मा, व्यापार मंडल पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Advertisment

राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की ली शपथ

वहीं, माल थाना क्षेत्र में भी इंस्पेक्टर नवाब अहमद के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर मसीढा मोड़ तक जाकर वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। दौड़ के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की शपथ ली। थाना प्रभारी नवाब अहमद ने इस अवसर पर कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के चांदे बाबा तालाब क्षेत्र के गरीबों की छत सुरक्षित, NGT में राजेश्वर सिंह ने रखा दलित परिवारों का पक्ष

यह भी पढ़ें- नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक स्थगित : पार्षदों ने किया हंगामा, महापौर और नगर आयुक्त में विवाद गहराया

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली, नियामक आयोग में विरोध प्रस्ताव दाखिल

Lucknow news
Advertisment
Advertisment