/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/lucknow-accident-2025-08-25-10-52-19.jpg)
नाले में गिरी सफारी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में रविवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार सफारी और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार दो युवक सड़क पर करीब 100 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे में संतोष नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना शाम करीब 7 बजे प्रेरणा स्थल कूड़ाघर के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी कार (UP 44 L 3737) अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे अस्पताल
कार में सवार जेहटा निवासी दो सगे भाई रमित और रचित कनौजिया सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। वहीं, स्कूटी पर सवार जानकीपुरम निवासी यश गुप्ता को हल्की चोट आई, जबकि उसका साथी संतोष गंभीर रूप से घायल हुआ।पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। हादसे की जानकारी पाकर घायलों के परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ और औषधि विभाग ने छापेमारी कर ढाई करोड़ की अवैध दवाएं बरामद की
यह भी पढ़ें: BJP नेता की गुंडई : बिजली विभाग के अफसर को जूतों से पीटा, मुकदमा दर्ज