/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/police-2025-08-16-11-05-21.jpg)
नशे के अंधकार से उजाले की ओर, सहारनपुर पुलिस की पहल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्णा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा "ऑपरेशन–सवेरा" की शुरुआत की गई है।इस अभियान का उद्देश्य नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए समाज को सुरक्षित और नशामुक्त बनाना है।
अभियान के मुख्य बिंदु
-नशे के अवैध कारोबार में लिप्त मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स और पैडलर्स के विरुद्ध सघन पुलिस कार्रवाई।
-ड्रग माफिया के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज पर कार्यवाही।
-नशीले पदार्थों व दवाओं से जुड़े माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई।
-नशे से अर्जित संपत्ति का जब्तीकरण।
-समाज, विशेषकर छात्रों में जागरूकता अभियान।
-NDPS एक्ट के अंतर्गत लंबित मुकदमों की समीक्षा कर दोषियों को सजा दिलाने हेतु "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत कार्रवाई।
-नशे के कारोबार के मुख्य सरगनाओं पर PITNDPS कानून के तहत कार्यवाही।
-नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर उपचाराधीन व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान व सहयोग।
नशे के जाल से मुक्त कर एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने की पहल
“ऑपरेशन–सवेरा केवल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भर नहीं है, बल्कि समाज को नशे के जाल से मुक्त कर एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने की प्रतिबद्ध पहल है।
यह भी पढ़ें: Crime News:मेरठ में डीजे की आवाज को लेकर बवाल, युवक की पीट-पीटकर हत्या
यह भी पढ़ें: Crime News:लखनऊ में एक ही दिन तीन युवाओं ने की आत्महत्या, परिवारों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में अग्निशमन विभाग के वीर कर्मी सम्मानित