/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/sucicide-2025-08-16-07-56-03.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में अलग-अलग इलाकों से आत्महत्या के तीन दर्दनाक मामले सामने आए हैं। सरोजनीनगर, गोमतीनगर और तालकटोरा क्षेत्र में तीन युवाओं ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। इन घटनाओं से परिजनों में मातम पसरा है।पहला मामला सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा का है, जहां वेल्डिंग का काम करने वाला 21 वर्षीय विकास गौतम गुरुवार रात फंदे पर झूलता मिला। परिजनों ने बताया कि विकास का एक युवती से प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के परिजनों के विरोध के बाद वह काफी तनाव में रहता था। उसी मानसिक दबाव के चलते उसने यह कदम उठा लिया।
तीनों घटनाओं से संबंधित इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई
दूसरी घटना गोमतीनगर के विराम खंड-1 की है। यहां 34 वर्षीय रोहित चौधरी ने बेरोजगारी से जूझते हुए फांसी लगाकर जान दे दी। पिता बृजमोहन चौधरी ने बताया कि बेटा लंबे समय से नौकरी न मिलने के कारण तनाव में था। शुक्रवार सुबह जब घरवालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो वह चादर के सहारे पंखे से लटका मिला।तीसरी घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र के सोनापुरम की है। यहां रहने वाली 24 वर्षीय युवती नैंसी वर्मा ने शुक्रवार दोपहर घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक नैंसी की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।तीनों घटनाओं से संबंधित इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।