Advertisment

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आगाज : फुटबॉल टूर्नामेंट में चिरंजीवी भारती और तेलीबाग यूथ क्लब ने जीते मुकाबले

सांसद खेल महोत्सव के तहत सोमवार को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आगाज हुआ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस जय जगत ग्राउंड पर लीग की फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई।

author-image
Deepak Yadav
Sarojini Nagar Sports League inaugurated

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का शुभांरभ Photograph: (YBN)

  • दिनेश शर्मा और राजेश्वर सिंहस ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ शुभारंभ
  • युवाओं में दिखा उत्साह, मैदान पर चमकी प्रतिभाएं

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के तहत सोमवार को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का आगाज हुआ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस जय जगत ग्राउंड पर लीग की फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई। पहले दिन मैदान पर जबरदस्त जोश और जुनून देखने को मिला। पहले रोमांचक मुकाबले में इंटर स्कूल की अवध कोलिजिएट और चिरंजीवी भारती स्कूल आमने-सामने हुए। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले को चिरंजीवी ने 1–0 से अपने नाम किया।

01

लीग में 41 टीमें ले रहीं हिस्सा

वहीं दूसरा मुकाबला अमौसी जूनियर एफसी और तेलीबाग यूथ क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी पलों में तेलीबाग यूथ क्लब ने शानदार गोल कर 1–0 से जीत दर्ज की। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में फुटबॉल, क्रिकेट और बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में इंटर स्कूल श्रेणी की 20 और इंटर क्लब की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता को 25 हजार की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

06

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

इसे पहले राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से माहौल को देशभक्ति और ऊर्जा से भर दिया। देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक नृत्यों, स्कूल बैंड्स की ताल पर कदम थिरक उठे। एनएसएस कैडेट्स की अनुशासित परेड और मनमोहक मार्च-पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें कि सांसद खेल महोत्सव के तहत सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग पिछले तीन साल से राजेश्वर सिंह की ओर से अयो​जित की जा रही है। 

Advertisment

04

खेल से बढ़ता है सौहार्द और समन्वय 

इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि खेल समन्वय पैदा करते हैं, सौहार्द बढ़ाते हैं, और जीवन में सुख-शांति का संचार करते हैं। ‘सांसद खेल महोत्सव’ का परिणाम आज हम मैदानों पर दिख रहा है। गांव से निकली प्रतिभाएं शहर और राज्य स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। 

02

खेल तोड़ते जातिवाद, जोड़ते देश

राजेश्वर सिंह ने कहा कि खेल जातिवाद को तोड़ते हैं, देश को जोड़ते हैं, और देशप्रेम की भावना को बढ़ाते हैं। जितना हमारे युवा खेलेंगे, उतने ही स्वस्थ रहेंगे और जब युवा स्वस्थ रहेंगे, तो देश और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। 

05

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र सिंह, एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह, शिव शंकर सिंह शंकरी, राजेश सिंह चौहान, पार्षद सौरभ सिंह 'मोनू', कौशलेंद्र द्विवेदी, संजीव अवस्थी, बृज मोहन शर्मा, के. एन. सिंह, रमा शंकर त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह, डॉ संजय चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव, मोहित तिवारी, विवेक राजपूत, विनोद मौर्य, राजन मिश्रा, राजकुमार सिंह, सरदार इकबाल सिंह, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

Advertisment

Sport news | Rajeshwar Singh | MLA Rajeshwar Singh 

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप : सीएम योगी, सपा मुखिया ने अपने अंदाज में दी बधाई

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज

Advertisment

यह भी पढ़ें: सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : तीन नवंबर से होगा फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, 41 टीमें करेंगी जोर आजमाइश

MLA Rajeshwar Singh Rajeshwar Singh Sport news
Advertisment
Advertisment