Advertisment

स्कूल बचाओ अभियान : संजय सिंह बोले-सड़क से लेकर संसद तक उठाऊंगा आवाज

संजय सिंह ने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के माध्यम से पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और हर बंद स्कूल को दोबारा खुलवाने के लिए जन आंदोलन तेज किया जाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
Aam Aadmi Party Save School Campaign

आप सांसद संजय सिंह ने लखनऊ बीकेटी के सहपुरवा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) का स्कूल बचाओ अभियान लगातार तेज हो रहा है। अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सहपुरवा का दौरा किया और ढाई किलोमीटर दूर विलय किए गए स्कूल तक बच्चों और अभिभावकों के साथ पदयात्रा की।

बच्चों की सुरक्षा पर उठाए सवाल

पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने बच्चों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की यह नीति गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। जिन मासूमों के पास चप्पल तक नहीं है, उन्हें ढाई किलोमीटर पैदल चलाकर स्कूल भेजा जा रहा है। रास्ते में जंगल, बंदर और भारी वाहन चलते हैं। यह बच्चों की जान जोखिम में डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) स्पष्ट करता है कि प्राथमिक विद्यालय एक किलोमीटर की दूरी में होना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया है।

Save School Campaign
संजय सिंह ने विलय किए गए स्कूल तक बच्चों और अभिभावकों के साथ पदयात्रा की।

स्थानीय लोगों ने सुनाई पीड़ा

इस दौरान एक स्थानीय महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए यहां बच्चे एडमिशन कराने के लिए तैयार थे, लेकिन बच्चों को एडमिशन से मना कर दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि दलित शोषित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ ऐसा भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं योगी जी और मोदी जी से कहना चाहता हूं कि इस गांव में आकर देखिए, आपने किस तरह से इन बच्चों का भविष्य बर्बाद किया है। किस तरह बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया है।

Advertisment
Save School Campaign
संजय सिंह ने किया स्कूल तक पदयात्रा

जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी AAP 

संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 हजार प्राथमिक स्कूलों को बंद करना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आम आदमी पार्टी हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के माध्यम से पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी और हर बंद स्कूल को दोबारा खुलवाने के लिए जन आंदोलन तेज किया जाएगा। हर बंद स्कूल को दोबारा खुलवाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि

  • बंद किए गए सभी प्राथमिक विद्यालयों को तत्काल फिर से खोला जाए।
  • बच्चों को स्थानीय स्तर पर शिक्षा की सुविधा दी जाए।
  • नए स्कूलों की स्थापना और शिक्षकों की भर्ती की जाए।

प्रमुख नेता रहे मौजूद

Advertisment

इस दौरान AAP के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, प्रिंस सोनी, नीलम यादव, महेंद्र सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, अंकित परिहार, माजिद, इस्मा जहीर, प्रियंका श्रीवास्तव, पंकज यादव, ज्ञान सिंह, साहिल, अनिल जैन, पीके बाजपेई, शादाब, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल विलय का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में नई याचिका दायर

यह भी पढ़ें- UP News : विलय के बाद खाली स्कूलों में खुलेंगी बालवाटिकाएं, 8800 एजुकेटर होंगे नियुक्त

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में महा स्वच्छता अभियान का आगाज : मेयर सुषमा खर्कवाल ने हजरतगंज से की शुरुआत, 110 वार्डों में चलेगा सफाई कार्यक्रम

Advertisment
Advertisment