/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/lucknow-accident-2025-08-17-09-42-24.jpg)
लखनऊ में सड़क दुर्घटना, घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। थाना पीजीआई क्षेत्र के वरदानी मंदिर, तेलीबाग के पास रविवार दोपहर एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद चालक ने गाड़ी बैक करते हुए एक अन्य व्यक्ति को भी घायल कर दिया। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीजीआई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर, पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी पर उच्चाधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज
हादसे के दौरान आनंद प्रकाश वर्मा पुत्र स्व. ओम प्रकाश वर्मा निवासी कुम्हार मंडी, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ, राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी दुर्गा मंदिर, तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ।, एक अज्ञात व्यक्ति घायल हुए है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को सीज कर चालक अक्षय सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी थाना हुसैनगंज, जनपद लखनऊ को हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों चालक करीब दस लोगों को रौंदा, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियों चालक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर कर दिया ।
गिरफ्तारी आरोपी का लंबा चौड़ा है आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि आरोपी अक्षय सिंह के विरुद्ध पूर्व में लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जनपदों में चोरी, लूट, डकैती और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी पर भाजपा का झंडा होने के कारण उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।