Advertisment

Crime News:नाले में गिरे मासूम की तलाश, देर रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन

लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पुराना किला इलाके में सात वर्षीय वीर खेलते समय नाले में गिर गया। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। परिवार और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

author-image
Shishir Patel
Missing Child

हैदर कैनाल नाले में गिरा बच्चा, मौके पर नाले में ढूंढते स्थानिए लोग व पुलिसकर्मी।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पुराना किला इलाके में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सात साल का मासूम वीर खेलते समय फिसलकर हैदर कैनाल नाले में गिर गया। नाले की टूटी रेलिंग और कीचड़भरी जमीन हादसे की वजह बनी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हादसा कैसे हुआ

वीर अपने साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर नाले के पास खेल रहा था। दिनभर हुई बारिश के कारण फिसलन ज्यादा थी। खेलते-खेलते उसका पैर फिसला और वह टूटे हिस्से से नाले में जा गिरा। पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे को बचाने की कोशिश नाकाम रही। बच्चों ने शोर मचाया और घटना की जानकारी परिवार को दी।

बच्चे का पता नहीं चला तो पुलिस को दी सूचना 

वीर के पिता नन्हे और परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। हुसैनगंज पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। फायर स्टेशन हजरतगंज से टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा।इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई। आशंका जताई जा रही थी कि तेज बहाव में बच्चा आगे बह गया होगा। इसलिए डीजीपी आवास के पास से गुजर रहे नाले तक तलाश अभियान चलाया गया। देर रात तक की कोशिशों के बावजूद वीर का पता नहीं चल सका।

दादी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चे की तलाश में दादी सावित्री खुद नाले के किनारे-किनारे दौड़ती रहीं और गोताखोरों से बच्चे को खोजने की गुहार करती रहीं। पिता नन्हे भी लगातार बेटे को पुकारते रहे। मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि गोताखोरों, दमकल और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: कैसरबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजा समेत दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग का पर्दाफाश, 473 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, लेकर जा रहे थे बिहार

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अफसरों का तबादला

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment