Advertisment

UP News : 10 सेतु बढ़ाएंगे यूपी की कनेक्टिविटी, 1111 करोड़ की लागत से होंगे तैयार

प्रदेश सरकार राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सेतु निर्माण और सड़क विकास कार्यों को गति दे रही है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग ने 1111 करोड़ रुपये की लागत से 10 नए सेतुओं के निर्माण की योजना बनाई है।

author-image
Abhishek Mishra
ten bridges increase UP connectivity

10 सेतु बढ़ाएंगे यूपी की कनेक्टिविटी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश को उत्तम कनेक्टिविटी युक्त प्रदेश के तौर पर परिवर्तित कर रही डबल इंजन की सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के विजन को आगे बढ़ा रही है। एक ओर प्रदेश में पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय राज्यमार्गों के निर्माण व विकास समेत विभिन्न प्रकार की बड़ी योजनाओं पर कार्य जारी है, वहीं सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश एक्सप्रेसवे स्टेट के रूप में परिवर्तित हो गया है। 

Advertisment

सीआरआई फंड से 10 सेतुओं का निर्माण

इस कड़ी में लोकनिर्माण विभाग ने खाका तैयार किया है जिसके अनुसार सेतु बंधन की 10 परियोजनाओं को 1111 करोड़ की लागत से पूरा करने की तैयारी है। इस योजना के जरिए जिन सेतुओं का निर्माण होना प्रस्तावित है उसमें मुख्यतः रेल ओवहरेड ब्रिज (आरओबी) और रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) प्रस्तावित है। इसके साथ ही, सीआरआई फंड के इस्तेमाल से मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा करने की तैयारी है।

टीयूवी आधारित चयन प्रक्रिया

Advertisment

सीआरआई फंड के इस्तेमाल से लोकनिर्माण विभाग प्रदेश में जिन 10 आरओबी व आरयूबी के निर्माण व विकास की प्रक्रिया पर काम किया जाना प्रस्तावित है उसे प्रदेश राज्य सेतु निगम की देखरेख में पूरा किया जाएगा। इन कार्यों के चयन का निर्धारण टीयूवी व उपयोगिता के आधार पर किया जाता है। टेन व्हीकल यूनिट्स (टीयूवी) लेवल क्रॉसिंग गेट्स के वर्गीकरण में इस्तेमाल होने वाला एक टर्म है। यह दर्शाता है कि एक दिन में औसतन कितनी ट्रेनें और यातायात वाहनों का उस सेक्शन से आना-जाना होता है। 

कनेक्टिविटी में होगा विस्तार 

ऐसे में सेतुओं के निर्माण में उन सेक्शंस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है जिनकी टीयूवी संख्या अधिक है और इसे भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकसित करने पर कार्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में 1,111 करोड़ की लागत से 10 सेतुओं के निर्माण को स्वीकृति दी थी, जिस पर मौजूदा वित्तीय वर्ष में कार्य होना प्रस्तावित है। इनमें से प्रत्येक सेतुओं के निर्माण में 50 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी और इनके पूरा होने से कनेक्टिविटी में विस्तार के साथ ही उचित यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

Advertisment

136 करोड़ की परियोजनाएं

केंद्रीय मार्ग एवं अवसंरचना निधि का इस्तेमाल प्रदेश में सेतु निर्माण के साथ ही मार्गों के निर्माण में भी किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर भी लोकनिर्माण विभाग ने एक कार्ययोजना तैयार की  है। इसके अनुसार, भारत सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में 136 करोड़ की लागत से कार्यों को पूरा करने का अनुमोदन किया गया था जिसे इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत मुख्यतः मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, बाइपास व रिंग रोड निर्माण तथा राष्ट्रीय मार्ग के समानान्तर सर्विस मार्गों के निर्माण जैसे कार्यों को पूर्ण किया जाता है। मुख्यतः इसमें 10 किलोमीटर या उससे अधिक लंबाई के मार्गों को सम्मिलित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण व यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे कार्यों को राज्य सरकार द्वारा ही पूरा किया जाता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय : यूजी एडमिशन के लिए प्रवेश पत्र जारी, परीक्षाएं 5 जुलाई से, देखें पूरा शेड्यूल

Advertisment

यह भी पढ़ें- गोमती रिवर फ्रंट फिर होगा गुलजार: 11 करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण, CBI से मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें- लखनऊ होकर अब सीधे वाराणसी जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूट के यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

Advertisment
Advertisment